Site iconSite icon SHABD SANCHI

अब केवल 250 रुपये में बन सकते हैं करोड़पति! जानें Mutual Fund का नया नियम

Mutual Fund SIP PlanMutual Fund SIP Plan

Mutual Fund SIP Plan

Mutual Fund SIP Plan: म्यूचुअल फंड के जरिए निवेशकों की संख्या बढ़ाने के चलते मार्केट रेगुलेटरी सेबी ने बड़ा फैसला लिया है। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का कहना है कि जल्द ही म्यूचुअल फंड में सिर्फ 250 रुपये महीने SIP लोग कर पाएंगे। इसका उद्देश्य है कि जनसंख्या के व्यापक हिस्से तक इस योजना को पहुंचाया जाए।

Mutual Fund SIP Plan

अब मिलेगी 250 रुपये महीने SIP की सुविधा

CII के एक कार्यक्रम में बोलते हुए माधवी पुरी बुच ने बताया कि 250 रुपये की SIP को कैसे लोकप्रिय बनाया जाए, ताकि जन-जन तक इसकी पहुंच हो। बता दें कि आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने कथित तौर पर इस ₹250 एसआईपी फॉर्मेट को बनाने में अहम भूमिका निभाई है, जो सफल होने पर भारत में किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस की तरह से अपनी तरह का पहला कदम होगा। बुच का मानना है कि जब लोगों के सामने ₹250 प्रति माह के साथ निवेश का विकल्प खुलेगा, तो वो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और फ्यूचर में बड़ा फंड बना पाएंगे। करीब 3 डॉलर प्रति माह का फॉर्मूला दुनियाभर के लोगों को चौंका रहा है, लेकिन भारत के लिए यही ‘विकसित भारत’ का रास्ता है।

घर-घर तक पहुंचेगा SIP?

माधबी पुरी बुच ने कहा कि म्यूचुअल फंड उद्योग इस संभावित बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नियामक और उद्योग हितधारकों के बीच सह-निर्माण और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। बता दें कि अब तक कम से कम 500 रुपये महीने वाले SIP उपलब्ध हैं। वहीं इस कार्यक्रम में बुच ने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि ऐसी इकाइयों के सरलीकरण के नियम मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, अगर मैं रीट पर एक शब्द भी कहूंगी तो मुझ पर हितों के टकराव का आरोप लगा दिया जाएगा।’ बुच ने यह बात ऐसे समय में कही है जब अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में उनके और निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन से जुड़े संभावित हितों के टकराव के बारे में सवाल उठाए हैं।

Exit mobile version