India Post और AMFI की बड़ी पहल: अब Postmen करेंगे Mutual Fund Distribution

Mutual Fund Distribution

Mutual Fund Distribution: भारत में म्युचुअल फंड निवेश करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने और छोटे शहरों से गांव तक इसकी पहुंच को मजबूत करने के लिए इंडिया पोस्ट और AMFI के द्वारा एक बड़ा समझौता किया गया है इस म्युचुअल फंड के तहत आने वाले 3 सालों तक देश भर के 1 लाख से ज्यादा पोस्टमैन को Mutual Fund डिस्ट्रीब्यूटर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Mutual Fund Distribution
Mutual Fund Distribution

Postmen को मिलेगा Mutual Fund Distributor Training

इस योजना का इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में म्युचुअल फंड की पहुंच को पहुंचना है भारत पोस्ट के पास 1.64 लाख से अधिक डाकघर और लाखों कर्मचारी मौजूद है जो आम लोगों के लिए सबसे विश्वसनीय नेटवर्क का साधन है अब इन्हीं कर्मचारियों को म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए Nism की परीक्षा पास करनी होगी। जिससे वे लोग निवेश करने वाले लोगों को सही जानकारी देकर मार्गदर्शन कर सकें।

4 राज्यों से होगी शुरुआत

इसकी शुरुआत बिहार आंध्र प्रदेश उड़ीसा और मेघालय राज्यों से होने वाली है इस योजना के पहले चरण में हर जिले से कम से कम 10 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में तैनात किया जाएगा। अगले साल इसकी संख्या को बढ़ाकर हर जिले से 20 लोगों को म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाएगा, पहले साल में 20000 पोस्टमैन को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है।

और पढ़ें: BOB Home Loan EMI on ₹40 Lakh for 20 Years पूरी जानकारी जाने

KYC और निवेश प्रक्रिया होगी आसान

इंडिया पोस्ट कर्मचारियों को म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद निवेश करने वाले लोगों के लिए केवाईसी और दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी। गांव और छोटे-छोटे कस्बों में लोग बिना किसी झंझट के आसानी से पोस्ट ऑफिस जाकर निवेश कर पाएंगे। यह पहल खास तौर पर निवेशक की संख्या बढ़ाने के लिए और वित्तीय साक्षरता को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है।

निवेशकों के लिए बड़ा फायदा

ग्रामीण इलाकों में लोग अपने पोस्टमैन पर काफी भरोसा करते हैं ऐसे में म्युचुअल फंड के माध्यम से निवेश करने वाले लोगों के लिए सहजता बढ़ेगी और आसानी से लोग निवेश कर पाएंगे। इसके साथ ही नजदीकी पोस्ट ऑफिस में निवेश संबंधित सेवाएं मिलने पर लोग निवेश के लिए अन्य माध्यमों पर निर्भर नहीं रहेंगे जिससे वित्तीय जागरूकता बढ़ेगी ये कदम आम जनता को निवेश के सभी विकल्पों से परिचित कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *