BCCI ने KKR से कहा Mustafizur Rahman को हटाओ!

KKR player and team official during IPL match, representing selection discussion

Mustafizur Rahman KKR IPL News: बीसीसीआई (BCCI) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सह-मालिकाना टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (BCCI Ordered To Remove Mustafizur Rahman From KKR) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) की टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।

यह फैसला बांग्लादेश (Violence Against Hindus In Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हालिया हिंसा और भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच लिया गया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने एएनआई को बताया कि “हाल के घटनाक्रमों” को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अगर केकेआर रिप्लेसमेंट प्लेयर मांगती है, तो बोर्ड अनुमति देगा।

मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 में अबू धाबी (Abu Dhabi) मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड बोली थी।

भाजपा नेता संगीत सोम बोले- शाहरुख गद्दार हैं

भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। ऐसे में वहां के खिलाड़ी को खरीदना देश के साथ गद्दारी है। शाहरुख खान जैसे लोग गद्दार हैं, जो हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले देशों का समर्थन करते हैं।

देवकीनंदन ठाकुर बोले- शाहरुख माफी मांगें और पैसे पीड़ितों को दें

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की बेरहमी से हत्या हो रही है, घर जलाए जा रहे हैं। ऐसे में कोई कैसे इतना क्रूर हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को टीम में ले? केकेआर मैनेजमेंट और शाहरुख से अपील की कि खिलाड़ी को निकालें। जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) और धीरेंद्र शास्त्री ने भी हटाने की मांग की।

केकेआर या शाहरुख खान की ओर से इस फैसले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

केकेआर ने रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा

रहमान को शाहरुख की फ्रेंचाइजी केकेआर ने पिछले महीने अबुधाबी में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे आईपीएल में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपनी कटर्स, स्लोअर बॉल तथा यॉर्कर के लिए मशहूर हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1995 को सतखिरा, बांग्लादेश में हुआ। रहमान ने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वे तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए खेल चुके हैं और कई विदेशी टी20 लीगों में हिस्सा लेते हैं। इंजरी से कई बार वापसी की है और डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी उनका मजबूत हथियार है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *