Site icon SHABD SANCHI

IPL से Mustafizur Rahman को हटाने से नाराज बांग्लादेश! T20 WC में भारत नहीं आएगी टीम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) से बाहर किए जाने के बाद बड़ा कदम उठाया है। BCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अपील की है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में बांग्लादेश के भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका (Sri Lanka) में शिफ्ट किया जाए। यह मांग “सुरक्षा चिंताओं ” के आधार पर की गई है।

बीसीसीआई (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा (Minority Hindu Violence In Bangladesh) के “हाल के घटनाक्रमों ” को देखते हुए मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दें। मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 में अबू धाबी (Abu Dhabi) मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ में खरीदा गया था। BCB का मानना है कि अगर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकता, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

BCB मीडिया कमेटी चेयरमैन अमजाद हुसैन (Amzad Hussain) ने कहा, “कोलकाता में हमारे तीन मैच हैं, इसलिए ICC से इस मुद्दे पर बात करेंगे।” बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरो (Asif Nazrul) ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ICC से मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की जाएगी। उन्होंने सूचना मंत्रालय से IPL प्रसारण रोकने की भी अपील की।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की जानकारी

टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होगा। बांग्लादेश ग्रुप-सी में है (इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के साथ) – सबसे मुश्किल ग्रुप। बांग्लादेश के चार लीग मैच: तीन कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में और एक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे

Exit mobile version