Indore Sex Racket Busted: हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पांच महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ा गया। रैकेट का संचालन वर्ग विशेष की एक महिला कर रही थी, जिसमें हिंदू महिलाएं भी शामिल थीं।
Indore Sex Racket Busted: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पांच महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ा गया। रैकेट का संचालन वर्ग विशेष की एक महिला कर रही थी, जिसमें हिंदू महिलाएं भी शामिल थीं। संगठन ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
बजरंग दल के विभाग संयोजक पप्पू कोचले को सूचना मिली थी कि विदुर नगर में वर्ग विशेष की एक महिला देह व्यापार का अड्डा चला रही है। इसके बाद वे जिला मंत्री अनिल पाटिल, राजेश राठौर, सचिन प्रजापति और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने शाहरुख नामक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने स्वीकार किया कि वह उक्त महिला के साथ मिलकर रैकेट चला रहा था। उसने कमीशन के आधार पर हिंदू महिलाओं को बुलाने और अड्डा संचालित करने की बात कबूल की।
जब कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तो महिला और शाहरुख ने माफी मांगी। वहां मौजूद वर्ग विशेष के अन्य युवक भी पिटाई से बचने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। पप्पू कोचले ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगों ने वर्ग विशेष के युवकों के लगातार आने-जाने की शिकायत की थी। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। द्वारकापुरी पुलिस पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही, मकान मालिक को भी इस मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।