मुसलमानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता! PM Modi ने ऐसा क्यों कहा?

Muslim Puncher Modi Speech Video:देश का विपक्ष भारत के मुसलमानों को सरकार के खिलाफ बरगलाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. विपक्ष मुसलमानों को लेकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करता है और कट्टरपंथी बदले में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा करते हैं. यह चक्र कई सालों से चल रहा है. और अंत में यह कह दिया जाता है कि मोदी सरकार ने हिन्दू-मुसलमानों के बीच नफरत फैला दी है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण को फिर से विवादित बनाने की विपक्ष द्वारा कोशिश की गई. PM Modi WAQF Amendment पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वक्फ की जमीन गरीब मुसलमानों के काम में आती तो आज मुसलमानों के बच्चों को पंचर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता।

https://twitter.com/MaruImran/status/1911718096160669904

पीएम मोदी ने कहा-

“वक्फ कानून को ठीक से लागू किया होता तो मुस्लिम युवाओं को साइकिल का पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। इतने सालों तक वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग हुआ, इसका फायदा गरीब मुसलमानों को नहीं, बल्कि लैंड माफिया को मिला। यह माफिया दलितों, पिछड़े वर्गों और विधवाओं की जमीनों को लूट रहा था। अगर वक्फ की संपत्ति का सही इस्तेमाल हुआ होता, तो मेरे मुस्लिम युवाओं को साइकिल का पंक्चर ठीक करने जैसे काम नहीं करने पड़ते।”

पीएम मोदी ने गरीब मुसलमानों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की, उनका अपमान करने की कोशिश नहीं की. लेकिन विपक्ष और कुछ अलगाववादी पत्रकारों ने इसे मुसलमानों का अपमान बताया। लोग कहने लगे कि पंचर बनाना भी एक काम है और मोदी मुसलमानों को पंचर बनाने वाला कहकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1911731923921010777

कांग्रेस के लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने मुसलमानों को ट्रोल किया। जबकि उनका साफ़-साफ कहना है कि अगर वक्फ की जमीनों का सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को गरीबी में अपनी ज़िन्दगी गुजर बसर नहीं करनी पड़ती। जाहिर है WAQF के लोग कहते हैं कि उनकी संपत्ति अल्लाह की है और मुसलमानों की भलाई के लिए है. लेकिन इतने सालों से कानून के दायरे से बाहर रहते हुए वक्फ ने किसी भी गरीब मुसलमान का भला नहीं किया, अगर किया होता तो उन्हें गरीबी में नहीं रहना पड़ता।

ये बात कांग्रेस को नागवार गुजरी, कांग्रेस को यह बर्दाश्त से बाहर है कि मुसलमान भी समाज की मुख्य धारा से जुड़े, अच्छी लाइफ स्टाइल में रहे. कांग्रेस इसी तरह धारावी प्रोजेक्ट का भी विरोध कर रही है. उसे यह पसंद नहीं आ रहा है कि धारावी की गंदगीभरी बस्तियों में रहने वालों को अच्छे घर मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *