Music video release of Rewa artists: रीवा के संगीतकार प्रभात गौतम का म्यूजिक वीडियो “दरस की बेला” जी म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज किया है। जिन्होंने अपने स्वर और ध्वनियों से गीत को जीवित किया है। इसके बोल स्वर्गीय दिनेश कुमार अग्रवाल और पारंपरिक लोक संगीत द्वारा तैयार किए गए हैं। प्रभात गौतम और श्वेता अग्रवाल की आवाजें इस गीत को और भी सुंदर बनाती हैं। जबकि सुनिल भारती की ढोलक, रीतेश अग्रवाल की कीबोर्ड, अभिनव गुप्ता की बेस और इलेक्ट्रिक गिटार के साथ साथ शिवानी भंडारी के बैकिंग वोकल्स ने इसे संगीत की एक अद्भुत कृति बना दिया है।
बतादें कि इस गीत को अड्विन स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया और प्रभात गौतम और परमीत सिंह द्वारा म्यूजिक प्रोड्यूस किया गया। आशीष मोहनती ने इसे मिश्रित और मास्टर किया, जो इसे एक प्रफेशनल ध्वनि देता है। उनके निर्देशन में चंदन युवराज का क्रिएटिव विजन और दिनकर सिंह परमार की सिनेमैटोग्राफी ने वीडियो को और भी आकर्षक और सजीव बना दिया है। बल्ब स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस वीडियो में शारदा क्रिएशन्स ने कॉस्ट्यूम और शुभम पांडे और ऋषभ पांडे ने कवर आर्ट और सेट डिजाइन पर काम किया।