Murder over water extraction dispute in Rewa: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदी गांव में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। लगातार बारिश के कारण जलभराव की समस्या से उपजे इस विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।घटना के अनुसार, ग्राम हरदी निवासी विधाता कोल ने अपने घर के पास जलभराव को दूर करने के लिए जेसीबी से नाली खुदवाने का काम शुरू किया।
इस दौरान पड़ोसी श्यामलाल यादव ने इसका विरोध किया और जेसीबी को रुकवा दिया। विवाद बढ़ने पर श्यामलाल ने विधाता कोल और उनके साथी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दोनों मामूली रूप से घायल हो गए। जिसका बदला लेने कोल समाज के लोगों ने एकजुट होकर श्यामलाल पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान श्यामलाल यादव की मौत हो गई।
बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी निकासी को लेकर शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गया, जिसने एक परिवार के लिए दुखद परिणाम ला दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।