Site icon SHABD SANCHI

अवैध संबंध के शक में विधवा महिला की हत्या

Noida killing

Noida killing

Woman Murdered in Noida: नोएडा में अवैध संबंध के शक में एक विधवा महिला की हत्या कर दी गई. महिला के प्रेमी ने ही चाकू से उसका गला रेत दिया क्योंकि उसे लगा रहा था कि महिला का किसी और अफेयर चल रहा है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शाहरुख़ मृतक महिला रिश्तेदार है और शादीशुदा है.

यूपी के नोएडा में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. एक विधवा महिला के कत्ल से इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना रविवार 17 नवंबर की रात की है जब शाहरुख (28) नाम के व्यक्ति ने 32 साल की महिला के घर में घुसकर चाक़ू से उसका गला घोंट दिया।

इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना देर रात पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में मिला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शाहरुख़ महिला का रिश्तेदार है और शादीशुदा है. दोनों के बीच तीन से चार सालों से प्रेम संबंध था लेकिन शाहरुख़ को शक था कि महिला का किसी और के साथ भी अवैध संबंध है.

इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने गुस्से में महिला के घर में घुसकर चाक़ू से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया।

Exit mobile version