रीवा में चाय दुकान संचालक की हत्या का चंद घंटे में पुलिस किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

hatya khulasa

Murder of tea shop operator revealed in Rewa: जमीनी विवाद के चलते हुई चाय दुकान संचालक की हत्या का खुलासा पुलिस ने चंद घंटों में कर दिया। वारदात में शामिल तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना का खुलासा करते हुए बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि ग्राम लखिया थाना बिछिया निवासी छोटेलाल यादव उम्र 50 चिरहुला मंदिर के समीप चाय दुकान संचालित करता था। रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर रात्र तकरीबन 9 बजे बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और संदेह के आधार पर बृजेंद्र यादव और रवि यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जहां आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल तीसरा आरोप धीरज यादव फिलहाल फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *