Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने की वृद्ध दंपत्ति की हत्या, महिला की आंख निकालने…

Murder of old couple in Mauganj

Murder of old couple in Mauganj

Murder of old couple in Mauganj: मऊगंज जिले में वृद्ध दंपति की चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मऊगंज थाना के निविहा गांव में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनाका फैल गया। वारदात की सूचना मिलाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति मंगल यादव उम्र 85 वर्ष और उनकी पत्नी तेरसी उम्र 80 वर्ष घर में अकेले रहते थे। बाटी जंगल से लगे गांव में रहने वाले इस दंपति के साथ हुई घटना की जानकारी गुरुवार की देर शाम सामने आई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर भी मौके पर पहुंची। घर के अंदर का नजारा देखने ऐसा लग रहा है कि बदमाश चोरी के इरादे से आए थे। संभवत वृद्ध दंपति ने इन्हें देख लिया जिससे इनकी हत्या कर दी। हमलावरों ने वृद्धा की आंख में भी हमला किया जिसके चलते उनकी दाई आंख से रक्त का रिसाव दिख रहा है।

बताया गया है कि मृतक दंपति के पांच बेटे हैं जो लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर उमरी माधव गांव में परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि दंपति एक घर में पानी लेने के लिए रोज जाते थे। लेकिन गुरुवार को शाम होने के बाद भी दिखाई नहीं दिए जिस पर गांव की एक महिला उनके घर गई जहां दरवाजा खुला था और आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उसने अन्य लोगों को बताया, बेटों को भी जानकारी दी गई। बेटों ने यहां पहुंचकर अंदर जाकर देखा तो उनके वृद्ध माता-पिता मृत पड़े थे और घर का सारा सामान अस्तव्यस्त था।

जानकारी के अनुसार मृतक दंपति 10 एकड़ से ज्यादा भूमि के स्वामी थे। ऐसा बताया जा रहा है कि घर में करीब 25 हजार कैश रहा होगा इसके साथ ही आभूषण भी थे। अंधेरा होने की वजह से गुरुवार रात फिलहाल पुलिस ने स्थल को सील कर दिया था। आज शुक्रवार सुबह डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सबूत संकलित किये।

Exit mobile version