रीवा में नाबालिग पत्नी की हत्या का खुलासा, घर लेट आने पर दुपट्टे से घोंट दिया था गला

Murder of minor wife revealed in Rewa

Murder of minor wife revealed in Rewa: रीवा में एक दिन पूर्व हुई नाबालिक पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया जिसने दुपट्टे से गला खोलकर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस के खुलासे में हैरानी की बात यह है कि जिस आरोपी युवक ने नाबालिग पत्नी से प्रेम विवाह किया था। वह शादी के चंद महीनों बाद से ही उसके चरित्र पर संदेह करने लगा और पत्नी के अक्सर घर लेट आने पर उसने इस पूरी घटना को अंजाम दे डाला।

हत्या का खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने किया। बताया गया कि एक दिन पूर्व बिछिया थाना क्षेत्र स्थित कुठुलिया में किराए के मकान में रहने वाले सैफ खान के कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी गई थी। बिछिया पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का ताला बाहर से बंद था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर एफएसएल और फिंगर एक्सपर्ट की टीम को बुलाया और ताले को तोड़ा गया। जहां कमरे के भीतर एक महिला की लाश पड़ी हुई थी। लाश किराए से रहने वाले मोहम्मद सैफ उर्फ़ बुग्गा की पत्नी जासमीन उर्फ़ उल्फत जहां की थी। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *