Site icon SHABD SANCHI

रीवा के बजंरग नगर में गनशार्ट से घायल मुराई खामोश!, हथियार तस्करी समेत 30 तरह के अपराध, पुलिस…

Late night firing in Rewa

Late night firing in Rewa

रीवा। शहर के बजरंग नगर गेट पर रविवार की आधी रात को सत्यम तिवारी उर्फ मुराई घायल हो गया और उसे एसजीएमएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोप है कि दो अज्ञात बदमाशों ने मुराई पर गोली चला दिए है। पुलिस इस घटना की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घायल सत्यम तिवारी उर्फ मुराई घटना को लेकर अभी तक कुछ भी नही बोल रहा है यानि की वह खामोश है। ऐसे में पुलिस घटनास्थल क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से घटना की सच्चाई को खगालने में लगी हुई है।

तकरीबन 30 तरह के अपराध

पुलिस के मुताबिक सत्यम तिवारी उर्फ मुराई पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियारों की तस्करी समेत तकरीबन 30 तरह के अपराध पुलिस रिकार्ड में दर्ज है। अपराध जगत में अपनी धौंस रखने वाले मुराई का मुख्य पेशा ही अवैध हथियरों की तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वह पूर्व में दर्ज अपराधों के चलते जेल में बंद था और हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है। उसकी खमोशी घटना को लेकर संदेहास्पद बना रही है कि इस घटना के पीछे उसके करीबी का हाथ है या फिर लापरवाही का नतीजा यह घटना है। पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही बजरंग नगर में मुराई के साथ घटित घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेंगा।

की जा रही जांच

बजरंग नगर में सत्यम तिवारी उर्फ मुराई के साथ घटी घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चर्तुवेदी ने बताया कि यह घटना घटी है। घटना को लेकर घायल ने अभी कुछ भी नही बताया है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। घायल पर तकरीबन 30 तरह के अपराध दर्ज है।

Exit mobile version