Municipal Corporation took major action against encroachment on footpath: रीवा शहर में स्वागत भवन से लेकर कोठी कंपाउंड स्थित शिव मंदिर तक फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कारवाई शुरू की है। जिससे यहां करीब सैकड़ा भर फुटपाथ व्यापारियों के व्यापार में संकट खड़ा हो गया है। फुटपाथ व्यापारियों के भारी विरोध और आरोपों के बीच अतिक्रमण हटाने की नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की है।
शहर के कोठी कंपाउंड में निरंतर जाम की स्थिति निर्मित होने के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई शुरू की गई। स्वागत भवन से लेकर कोठी कंपाउंड के शिव मंदिर तक फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया जा रहा है। वहीं फूलमाला व्यापारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। कारवाई से सैकड़ाभर फुटपाथ व्यापारियों का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है।