रीवा में नगर निगम ने ढहाया 100 साल पुराना जर्जर मकान, बारिश में फंसे थे 10 लोग

Rewa

Municipal Corporation demolished 100 year old dilapidated house in Rewa: नगर निगम ने वार्ड क्रमांक 36 में स्थित एक सौ साल पुराने जर्जर मकान को ध्वस्त कर दिया। यह वही मकान था, जो 18 जुलाई को हुई तेज बारिश के दौरान गिरते-गिरते बचा था। बारिश के कारण मकान की सीढ़ी और कुछ हिस्से टूटकर गिर गए थे, जिससे घर में रहने वाले 10 लोग अंदर फंस गए थे।

घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में पहुंचाया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की जर्जर हालत को देखते हुए बड़ा हादसा टल गया। घटना के पांच दिन बाद, आज सुबह नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान को पूरी तरह ढहा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *