रीवा शहर में स्वच्छता का जायजा लेने निकले नगर निगम आयुक्त, जर्जर भवनों को गिराने के दिए निर्देश

Municipal Commissioner took stock of cleanliness in Rewa city

Municipal Commissioner took stock of cleanliness in Rewa city: रीवा नगर निगम आयुक्त डॉक्टर सौरभ सोनवाड़े ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई जर्जर भवनों को भी चिन्हित किया है जिन्हें धराशाई करने के भी निर्देश दिए हैं। नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छता संबंधित सर्वे करने के लिए वार्ड क्रमांक 40, 21 और 29 का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्वच्छता को लेकर आम लोगों से भी चर्चा की, साथ ही सफाई कर्मियों से भी सफाई व्यवस्था सहित कचरा वाहन को लेकर जानकारी ली। भ्रमण के दौरान निगम आयुक्त ने मोहल्ले में खुली नालियां और खुले हुए कुओं को भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस दौरान शहरवासियों से आग्रह किया कि शहर को साफ और स्वच्छ रखें और कचरा वाहन में ही घरों का कचरा डालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *