Rewa News: वैवाहिक कार्यक्रम के बीच विवाह घरों में पहुंचे निगम आयुक्त, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

Municipal commissioner reached marriage halls amidst wedding ceremony in Rewa

Municipal commissioner reached marriage halls amidst wedding ceremony in Rewa: रीवा शहर में संचालित होने वाले विवाह घरों में गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अब खुद नगर निगम आयुक्त डॉक्टर सौरभ सोनवड़े सड़कों पर उतर आए हैं। बुधवार की रात निगमायुक्त वैवाहिक समारोह के बीच विवाह घरों का निरीक्षण करने जा पहुंचे। उन्होंने शहर के संस्कृत ग्रीन गार्डन, यूकेएस पैलेस, प्रणय वाटिका, लक्ष्मी गार्डन, लैंडमार्क, हनुमान वाटिका और राजवाड़ा पैलेस सहित अन्य मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन सुरक्षा, बल्क वेस्ट और वैध अनुमति पत्रों की जानकारी ली। आयुक्त द्वारा किए गए इस निरीक्षण के दौरान कई मैरिज गार्डनों में खामियां भी पाई गई। जबकि कुछ स्थानों पर फायर सेफ्टी के उपकरण या तो एक्सपायर मिले या तो गायब रहे। इसके अलावा कई गार्डन में कचरा प्रबंधन व स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। इस पर नगर निगम आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित मैरिज गार्डन के संचालकों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि व्यवसायिक रूप से संचालित सभी मैरिज गार्डन के लिए नगर निगम से लाइसेंस यानी कि अनुमति प्राप्त करना बेहद ही अनिवार्य है। तथा सभी विवाह घरों का निरीक्षण कर अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस जारी करने के भी उनके द्वारा निर्देश दिए गए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस और मानकों का उल्लंघन करने वाले मैरिज गार्डन पर ना सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि उन्हें सील करने की भी कारवाई की जाएगी।

फिलहाल नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि अग्निशमन सुरक्षा स्वच्छता और पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करते हुए गार्डन को नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कारवाई की जाए। बता दें कि निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री अमरीश सिंह, अभिमन्यु चतुर्वेदी, सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक तोमर एवं अन्य उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *