Mummy to be Katrina Kaif: बॉलीवुड के सबसे रॉयल और ग्लैमरस कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। कारण बेहद ही खास है क्योंकि दोनों के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी की खबर ने जैसे ही हवा पकड़ी सोशल मीडिया पर ‘कैटविक बेबी’ ट्रेंड होने लगा और अब एक बार फिर से खुद विकी कौशल ने इस चर्चा को चिंगारी दे दी है जब उन्होंने कहा कि उनकी खुशियों का काउंटडाउन बस शुरू ही होने वाला है।

विकी कौशल ने डिलीवरी डेट को लेकर दिया यह हिंट
हाल ही में एक इवेंट के दौरान विकी कौशल ने कहा कि उनके घर में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है और वह इस पल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे घर से बाहर बहुत कम निकल रहे है और ज्यादा से ज्यादा टाइम कैटरीना के साथ बिता रहे हैं। उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार तेज हो गया है क्योंकि इतना कह देना काफी है यह बताने के लिए की डिलीवरी डेट नजदीक है। हालांकि विकी कौशल ने साफ तौर पर डिलीवरी डेट नहीं बताई परंतु सूत्रों की माने तो अक्टूबर के अंतिम हफ्ते तक कैटरीना की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट हो सकती है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कैटरीना कैफ काफी लंबे समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। उन्हें कुछ समय पहले ही लंदन में ढीले ढाले आउटफिट में देखा गया था जिसके बाद प्रेगनेंसी की चर्चाओं ने तूल पकड़ ली। हालांकि कैटरीना कैफ और विकी कौशल इस बारे में बिल्कुल भी बात नहीं कर रहे थे परंतु आखिरकार दोनों ने सोशल मीडिया पर कैटरीना के बेबी बम की फोटो साझा कर दी जिसके बाद से ही अब उनके फैंस को इंतजार है बच्चे के आने का।
और पढ़ें: मलाइका अरोड़ा का ‘poison baby’ बना इंटरनेट सेंसेशन
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे कैट-विकी के हैशटैग
फैन्स के उत्साह की बात करें तो सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह इस कदर उछल रहा है कि लोग अलग-अलग #हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। कोई मिनीकौशल कमिंग सून लिख रहा है, तो कोई मिनीकैटरीना के नाम से हैशटैग चला रहा है। कुछ जगहों पर कैटवीक फैमिली इस हैशटैग को भी ट्रेंड किया जा रहा है।
बता दे डिलीवरी की डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है और इस मामले में कुछ कहा भी नहीं जा सकता। परंतु विकी कौशल के दिए बयान को देखते हुए अलग-अलग न्यूज़ एजेंसी और सोशल मीडिया पर गेसिंग द् नंबर्स गेम शुरू हो चुका है। और कहा जा रहा है कि विकी कौशल और कैटरीना के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। सोशल मीडिया पर तो बच्चे के नाम को लेकर भी चर्चाएं तेज हो चुकी है। अब देखना यह होगा की कब आता है इन दोनों की जिंदगी का सबसे बड़ा पल।