Absconding accused of Mumbai rape case arrested while selling flower pots in Rewa: रीवा। मुंबई में रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद महीनों से फरार चल रहे आरोपी शहजात अली को रीवा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर रीवा में रह रहा था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए गमले बेचने का काम कर रहा था।
महाराष्ट्र के अर्नाला पुलिस स्टेशन में दर्ज रेप मामले में शहजात अली लंबे समय से वांछित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह रीवा के समान थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रीवा पहुंची। स्थानीय समान थाना पुलिस के सहयोग से देर रात छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया।पुलिस के अनुसार, शहजात अली बेहद शातिर अपराधी है।
वारदात के बाद से वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। रीवा में वह सामान्य नागरिक की तरह रहते हुए दिन भर गमले बेचता था, जिससे किसी को शक नहीं होता। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई पुलिस की टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई होगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
