Ranveer Allahbadia हुए गायब, मुंबई का घर छोड़ कहां भागे यूट्यूबर

Ranveer Allahbadia Case Update: जाने माने यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया बीते कुछ समय से विवादों से घिरे हुए हैं, उन्होंने इंडियाज गॉट लैटेंट शो में ऐसा अश्लील कमेंट किया है कि पूरा देश गुस्साया हुआ है, रणवीर अल्लाहबादिया के साथ ही समय रैना भी लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि इसी बीच इस केस से जुड़ी लेटेस्ट चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया लापता हो चुके हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया हुए लापता

रणवीर अल्लाहबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो में माता पिता पर बेहद भद्दा कमेंट किया, इस कमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की जा रही है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया को 13 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन रणवीर मौजूद नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें 14 फरवरी को बुलाया गया, लेकिन रणवीर 14 फरवरी को भी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचें।

shabd shachi (1)

वहीं अब मुंबई पुलिस ने इस केस में बड़ा खुलासा किया है, मुंबई पुलिस के लेटेस्ट बयान के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया लापता हो चुके हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है, जिसकी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं, रणवीर अल्लाहबादिया के वर्सोवा स्थित घर में ताला लगा हुआ है, पुलिस उनके घर पहुंचीं थी, लेकिन वहां ताला लगा देख वह वापस आ गई। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि उनके वकील से भी कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है। रणवीर के लापता होने पर कई सारे सवाल उठ रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *