Site icon SHABD SANCHI

Mumbai Election 2024 : मुंबई में 11 सीटों पर उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे से सीधा मुकाबला, भारी पड़ेंगे बागी

Mumbai Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शोर कुछ दिन में शांत हो जाएगा। 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें मुंबई विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुंबई में 36 विधानसभा सीटों में ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। जबकि कुछ सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। जिसमें 11 विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस रोचक मुकाबले को बागी उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं।

मुंबई में 11 सीटों पर बड़ा मुकाबला (Mumbai Election 2024)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास आघाड़ी गठबंधन के दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 20 नवंबर को होगा। जिसमें मुंबई में 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें 11 सीटों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच सीधा मुकाबला होगा। सभी की नजरें उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के दल की सीटों पर ही टिकी हुईं हैं। वहीं बागी उम्मीदवारों के कारण ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीतिशास्त्र के जानकार शुरू से ही चेतावनी दे रहें हैं कि बागी उम्मीदवार मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे की शिवसेना से उद्धव की शिवसेना के टकराव में बागी सीटें चुराने में सफल हों सकते हैं।

मुंबई में ये दिग्गज लड़ रहें चुनाव

मुंबई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 36 सीटों पर जो प्रमुख चेहरे चुनाव लड़ रहें हैं उनमें आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, मिलिंद देवरा, राहुल नार्वेकर, नवाब मलिक, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा और जीशान सिद्दीकी जैसे बड़े नेता शामिल हैं। अगर प्रमुख दलों की बात करें तो सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के तीन प्रमुख दलों भाजपा, शिवसेना एवं राकांपा और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के तीन दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार चुनावी रण में खड़े हैं। इसके अलावा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी चुनाव में पूरी तैयारी से उतरें हैं।

Also Read : Jharkhand Phase 2 Election : दूसरे फेज में गांडेय सीट पर सबकी नजर, जानिए सियासी समीकरण

मुंबई की 11 सीटों पर बड़ा मुकाबला (Mumbai Election 2024)

वहीं, मुंबई की 11 विधानसभा सीटों पर सबकी नजरें हैं। इन सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच सीधा मुकाबला है। शिवसेना दल के विभाजन के बाद मुंबई के मतदाताओं के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि चुनाव में वो दल के किस भाग का चुनाव करेंगे। एक तरफ शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे की पार्टी और दूसरी तरफ उनके मार्गदर्शन में पार्टी को दिशा दे रहें एकनाथ शिंदे की पार्टी है। ऐसे में दोनों ही दलों के बीच इस मुकाबले में छोटे दलों को लाभ मिल सकता है।

8 सीटों पर भाजपा का उद्धव ‘शिवसेना’ से मुकाबला

मुंबई की आठ विधानसभा सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और भाजपा के बीच मुकाबला होना है। जबकि नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा चुनाव होगा। वहीं तीन सीट पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला है। मुंबई की दो सीटों पर अजीत पवार और शरद पवार की राकांपा के बीच बड़ा मुकाबला है। जबकि एक सीट पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) और भाजपा में संघर्ष का मुकाबला है।

वोटों के विभाजन से बदलेंगे समीकरण

मुंबई विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में भिन्नता है। मुंबई की वांद्रे ईस्ट में करीब 38 फीसदी मराठी, 33 फीसदी मुस्लिम, 10 फीसदी दलित और 19 फीसदी में बचे हुए मतदाता शामिल हैं। जो अन्य प्रांतीय क्षेत्रों से आते हैं। मुंबई विधानसभा चुनाव में वांद्रे ईस्ट सीट से कुल 15 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय से पांच उम्मीदवार हैं। ये सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्रों प्रभावी छवि रखते हैं। एक ही विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग समुदाय के मतदाता होने के कारण वोटों का विभाजन होना तय है। जिससे महायुति और महाविकास आघाड़ी के वोट बैंक पर प्रभाव पड़ेगा।

Also Read : Jharkhand Khunti Election 2024 : उग्रवादियों से डरे-सहमे खूंटी के गावों में सबसे अधिक मतदान, लौटा विश्वास

Exit mobile version