Mumbai Bomb Threat : मुंबई को 400 किलो RDX से उड़ाने की मिली धमकी, पाकिस्तान के 14 आतंकी देश में छिपे 

Mumbai bomb threat

Mumbai Bomb Threat : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मेसेज में कहा गया है कि 400 किलो RDX से धमाका किया जाएगा, जिसमें एक करोड़ लोग मारे जाएंगे। यह भी कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी अंदर घुसे हैं। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई है। सभी संदिग्ध लोगों की जाँच की जा रही है। 

मुंबई को बम से उड़ाने की मिली धमकी 

मुंबई को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार आत्मघाती बम धमकी दी गई है, यानी इंसान बम से हमला किया जाएगा। यह धमकी वाला मेसेज मुंबई पुलिस की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर धमकी मिलने से पुलिस सतर्क हो गई है।

धमकी भरे मैसेज में क्या लिखा?

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मेसेज में कहा गया है कि 34 गाड़ियों में बम लगे हैं और धमाका होने के बाद पूरा मुंबई हिल जाएगा। इसमें ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम का संगठन का नाम भी लिया गया है। साथ ही कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसे हैं।

400 किलो RDX से धमाका होने की बात

ट्रैफिक पुलिस को मिले मेसेज में लिखा है कि 400 किलो RDX का धमाका से एक करोड़ लोग मारे जाएंगे। मुंबई पुलिस इस धमकी के बाद बहुत सावधानी बरत रही है।

कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को बड़े धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार पुलिस को कॉल या मेसेज के जरिए धमकी दी गई है। लेकिन इस बार धमकी बहुत गंभीर है और इसमें लाखों लोगों को निशाना बनाने की बात कही गई है। करीब दो हफ्ते पहले, वारली के फोर सीजन होटल में धमाके की खबर दी गई थी। इससे पहले 14 अगस्त को पुलिस को फोन करके कहा गया था कि एक ट्रेन में धमाका होगा। बोलने वाला फोन काट गया था। उस वक्त न तो समय पता चला और न ही जगह। पुलिस ने जांच की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को भी उड़ाने की धमकी मिली थी, जो 26 जुलाई को आई थी। कहा गया था कि स्टेशन पर बम रखे होंगे, जिससे यात्रियों को खतरा हो सकता है। उस समय भी पुलिस ने जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं पाया।

यह भी पढ़े : Donald Trump Lost India : टैरिफ बम फोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *