Site icon SHABD SANCHI

₹242 वाले stock ने दिया 16,420℅ का रिटर्न! फिर बिजनेस में बड़ी न्यूज़ से लगा अपर सर्किट

Multibagger Stock: Pharma Sector की स्मॉलकैप कंपनी आयुष वेलनेस लिमिटेड (Aayush Wellness Ltd) के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली. इस तेज़ी के साथ ही शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर के भाव 242.30 रुपये की कीमत पर बंद हुए. बीते बाजार दिवस यानी गुरुवार को शेयर का भाव 237 रुपये पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि ये तेज़ी इस समय देखने को मिल रही है जब कि कंपनी की ओर से एक बड़ा बिजनेस न्यूज़ आई है.

पिछले 3 साल में 16420℅ का मल्टीबैगर रिटर्न

कंपनी की ओर से बताया गया है कि उसने ब्रेन फ्यूल कैप्सूल को लॉन्च किया है. यह जानकारी उनके ओर से Stock Exchange (स्टॉक एक्सचेंज) को दी गई जानकारी में, कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने एक नए न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट के लॉन्च को मंज़ूरी दे दी है. आपको बताएं यह प्रोडक्ट मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने और मानसिक थकान को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

नया कैप्सूल बड़े काम का

ये नया कैप्सूल तो बेहद ही काम का है जी हाँ इसके काम मस्तिष्क के कार्यों जैसे सोचने, याद रखने और ध्यान केंद्रित रखने में मदद के लिए सिद्ध हर्बल सामग्रियों से बनाए गए हैं. इतना ही नहीं इस लॉन्च के साथ, कंपनी अपने न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट की चैन का विस्तार कर रही है, जो कमज़ोर याददाश्त, कॉन्संट्रेशन की कमी और मानसिक धुंध जैसी आम लेकिन अक्सर अनदेखी की जाने वाली समस्याओं पर केंद्रित हैं.

स्लीप और ब्यूटी गमीज़ की सफलता के बाद नया कदम

स्मॉल-कैप कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि, अपनी स्लीप और ब्यूटी गमीज़ के सफल लॉन्च के बाद, अब वह भारतीय न्यूट्रास्युटिकल मार्केट में विस्तार की अपनी योजना के तहत इस नए प्रोडक्ट को पेश कर रही है, जिसकी कीमत 18 बिलियन डॉलर है और जो प्रति वर्ष 15 प्रतिशत से अधिक की दर से तेजी से बढ़ रहा है.

हर्बल और प्राकृतिक चीजों से निर्मित

गौरतलब है कि ब्रेन हेल्थ कैटेगरी, विशेष रूप से हर्बल और प्राकृतिक चीज़ों से बने प्रोडक्ट के तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है, प्रति वर्ष 14.78% की दर से. यह वृद्धि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता, काम और पढ़ाई के बढ़ते तनाव, और अपने मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बनाने या बनाए रखने के इच्छुक वृद्ध लोगों की बढ़ती संख्या के कारण हो रही है.

Ayush Wellness की मैनेजमेंट डायरेक्टर नवीना कुमार ने कहा

अब सबसे खास बात यह है जो आयुष वेलनेस लिमिटेड की मैनेजमेंट डायरेक्टर नवीना कुमार ने बताया है. उन्होंने कहा कि असली तंदुरुस्ती शरीर के अंदर से शुरू होती है, और मस्तिष्क का स्वास्थ्य इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने बताया कि नए ब्रेन फ्यूल कैप्सूल आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली से होने वाली मानसिक थकान से निपटने में मदद के लिए लॉन्च किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन कैप्सूल में हर्बल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जो समय के साथ मानसिक स्पष्टता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, और वो भी बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के दुष्प्रभावों के.

Stock Performance

Omg लास्ट 1 ईयर में इस स्टॉक ने 1232 फीसदी की तेज़ी दिखाई है. वहीं अगर बात पिछले 3 साल की करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 16420% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 242.30 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 16.80 रुपये है. स्टॉक ने अपने 52 वीक हाई लेवल को आज ही यानी शुक्रवार को छुआ है.

Exit mobile version