Site icon SHABD SANCHI

MP: रीवा में बनेगा मल्टी लॉजिस्टिक पार्क

rewa

rewa

रीवा में बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन का दावा है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपतियों ने शिरकत किया। अडाणी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि और डालमिया जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हुए. पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली है. कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। संजय डुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बनाएंगे। हेल्थ टूरिज्म डेवलप करेंगे।

कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा। संजय डुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बनाएंगे। हेल्थ टूरिज्म डेवलप करेंगे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि यहां फ़ूड प्रोसेसिंग, पर्यटन आईटी और सोलर के क्षेत्र में काम करेगी। ये निवेश शुरूआती है. सफलतापूर्वक संचालन के बाद इसे और बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

पर्यटन निवेश में अलग से भी प्रावधान करेंगे।

हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करेंगे। ये नया प्रयोग होगा।

औद्योगिक क्षेत्र बैढन में 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना रहेगी।

रीवा और सतना में मौजूदा एरिया के अलावा नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे।

सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे।

रीवा से एक्सपोर्ट सुविधा के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाएंगे।

कंटेनर की दृष्टि से एक नहीं बल्कि दो डीपो बनाएंगे। एक सिंगरौली और दूसरा कटनी में.

अधिकारियो ने दी विभाग से जुड़ी जानकारी

अधिकारियो ने कॉन्क्लेव में अपने विभाग की ओर से औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे काम बताए। ऊर्जा विभाग और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि रीवा कि बिजली से दिल्ली की मेट्रो चल रही है. हर जिले में सरकारी बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगेगा।

Exit mobile version