Site icon SHABD SANCHI

Mukul Dev’s Last Instagram Post: क्या मुकुल देव को अपनी मौत का पूर्वाभास था

Mukul Dev’s Last Instagram Post

Mukul Dev’s Last Instagram Post

Mukul Dev’s Last Instagram Post: भारतीय फिल्म टेलीविजन जगत के बहू प्रतिभाशाली अभिनेता मुकुल देव का 23 मई 2025 को दिल्ली के अस्पताल में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके इस निधन के पश्चात उनके प्रशंसक और परिवारजन गहरे शोक में डूब गए हैं। हाल ही में मुकुल देव के बड़े भाई राहुल देव(mukul dev elder brother) ने उनके अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट को लेकर भी सोशल मीडिया पोस्ट पर पोस्ट शेयर की है जिस पर कई सारे कलाकारों ने अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की हैं।

Mukul Dev’s Last Instagram Post

एक बेहद प्रतिभाशाली पायलट भी थे मुकुल देव(mukul dev well trained pilot)

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें मुकुल देव न केवल एक बेहतरीन कलाकार थे बल्कि वह एक वेल ट्रेंड पायलट भी थे। मुकुल देव को 100 घंटे की फ्लाइट ट्रेनिंग का अनुभव था। मुकुल देव एक ऐसे मंझे हुए कलाकार थे जिन्होंने न केवल हिंदी, पंजाबी फिल्मों में काम किया है बल्कि उन्होंने बंगाली, मलयालम, कन्नड़, तेलुगू फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी धारावाहिकों से की थी।

बात करें मुकुल देव की बीमारी की तो मुकुल देव के करीबी लोगों का मानना है कि मुकुल देव अपनी मां की मृत्यु के पश्चात से ही गहरे अवसाद(mukul dev death reason) में चले गए थे। उन्होंने काफी समय से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बंद कर दिया था। वहीं पिछले कुछ दिनों से वह काफी अस्वस्थ भी थे। ऐसे में जीवन के इस उतार-चढ़ाव की वजह से मुकुल देव सामाजिक रूप से भी अलग-अलग हो गए थे और दोस्तों से संवाद करना भी बंद कर दिया था।

और पढ़ें: Alia Bhatt in cannes: आलिया भट्ट ने किया जबरदस्त कमबैक, कांस में डेब्यू करके बिखेरा जलवा

अपनी अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट में कही मुकुल देव ने यह बात (mukul dev last instagram post)

मुकुल देव की मौत के बाद उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट खासा वायरल हो रही है। इस पोस्ट में मुकुल देव ने एक वीडियो के साथ गहरा और रहस्यमई कैप्शन भी शेयर किया है। इस वीडियो में वे मुकुल देव विमान उड़ा रहे हैं और बादलों के ऊपर से दृश्य दिखा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक रहस्यमयी कैप्शन भी लिखा है, “and if your head explodes with dark for bonding too, I will see you on the Dark Side of the Moon” यह पंक्तियां इतनी रहस्यमयी हैं, जिनसे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या मुकुल देव को अपनी मृत्यु का पूर्वाभास पहले से ही हो गया था या वह अपनी मानसिक स्थिति को लेकर पहले से ही वाकिफ थे?

मुकुल देव की मृत्यु के बाद उनका यह अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट प्रशंसकों द्वारा बार-बार देखा गया है। कई सारे बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस और उनके फैन्स ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है। मुकुल देव के इस आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मुकुल के साथ काम करने वाले सह अभिनेताओं ने उनके साथ बीते पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की है।

Exit mobile version