Site icon SHABD SANCHI

Mukul Dev Death | थम गया मुकुल देव के जिंदगी का कारवां

Mukul Dev Death News In Hindi | न्याज़िया बेगम: मनोरंजन जगत का एक ऐसा सितारा कल रात हमसे दूर चला गया, जिसने बड़ी छोटी सी उम्र से हमारे दिलों में जगह बनाई थी। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली डांस शो के ज़रिए, जिसमें उन्होंने माइकल जैक्सन को कॉपी करके प्राइज़ मनी जीती थी।

जी हां ये थे अभिनेता मुकुल देव जिनका ये सफ़रयहां से शुरू होकर हिंदी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों, टीवी सीरियलों और म्यूज़िक एल्बमों से वेब सीरीज़ में भी अभिनय करने तक पहुंच गया था।
यही नहीं उन्हें यमला पगला दीवाना में उनकी भूमिका के लिए अभिनय में उत्कृष्टता के लिए 7वां अमरीश पुरी पुरस्कार मिला।

पारिवारिक पृष्ठभूमि :-

जालंधर से ताल्लुक रखने वाले मुकुल 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में पैदा हुए थे। यहीं पले बढ़े लेकिन अफगानी बोली और संस्कृति से अच्छे परिचित थे। उनके पिता सहायक पुलिस आयुक्त थे और वो पश्तो और फ़ारसी बोल लेते थे। जिनका आप पर गहरा असर पड़ा और वो भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से प्रशिक्षित पायलट बन गए।

टेलीविजन की दुनियां से की शुरुआत :-

टेलीविजन में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की 1996 में धारावाहिक मुमकिन में विजय पांडे की भूमिका निभाकर। फिर दूरदर्शन के एक से बढ़कर एक कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो में भी अभिनय किया। वो फियर फैक्टर इंडिया सीज़न 1 के होस्ट भी थे। 2000 के दशक में कहीं दिया जले कहीं जिया, कहानी घर घर की, प्यार जिंदगी है जैसे कई टेलीविजन सीरियलों में अपने अभिनय की अमित छाप छोड़ी और घर-घर के चहीते एक्टर बन गए। लेकिन उनका बहुआयामी व्यक्तित्व फिर उन्हें डांस की तरफ ले आया और वो 2008 में डांस कंपीटिशन शो कभी कभी प्यार कभी कभी यार में नज़र आए और हमारे दिलों में अपनी बहुरंगी छटा बिखेर दी। सशश……फिर कोई है के थऔर वीरेंद्र प्रताप सिंह तो आपको याद होंगे ही।

कैसे जुड़ा फिल्मों से नाता:-

इस तरह उनकी प्रतिभा के रंग अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल के पास भी पहुंचे और उन्हें फिल्म मिल गई नाम क्या है। पर ये अपना रंग दिखाने से पहले ही फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। फिर मिली 1996 की फिल्म दस्तक जिसमें एसीपी रोहित मल्होत्रा ​​की भूमिका में वो छा गए। इसी फ़िल्म में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी नज़र आईं थीं। फिर ये सिलसिला चल पड़ा और आपके अभिनय से सजी फिल्में आईं क़िला, वजूद, कोहराम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ और भी कई फिल्में।

अभिनय से जगमगाती फिल्में :-

हाल के वर्षों की कुछ ख़ास फिल्मों का ज़िक्र करें तो मुकुल देव यमला पगला दीवाना (2011), सन ऑफ़ सरदार (2012), आर… राजकुमार (2013) और जय हो (2014) जैसी फ़िल्मों में सहायक भूमिका में नज़र आए और हमारे दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ते गए।

वेब सीरीज़ भी कीं

वेब सीरीज़ की बात करें तो 2020 की घेराबंदी की स्थिति: 26/11 में जकीउर रहमान लखवी की भूमिका में आपने चार चांद लगाया।

पंजाबी फिल्म शरीक में आपने दारा बरार की भूमिका ऐसे निभाई कि नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार जीता।

Exit mobile version