Site icon SHABD SANCHI

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रीवा से 200 बुजुर्ग करेंगे द्वारिका-सोमनाथ की नि:शुल्क तीर्थयात्रा

mukhyamantree teerthadarshan yojana

mukhyamantree teerthadarshan yojana

Mukhyamantree Teerthadarshan Yojana: मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत रीवा जिले के 200 वरिष्ठ नागरिकों को 25 अक्टूबर से द्वारिका और सोमनाथ की नि:शुल्क तीर्थयात्रा का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मध्य प्रदेश के निवासी, जो आयकर दाता नहीं हैं, को एक बार मुफ्त तीर्थयात्रा का लाभ दिया जाता है। महिला तीर्थयात्रियों को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में विजयादशमी पर निकाला गया आरएसएस का भव्य पथ संचलन, लोगों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत

यात्रा का विवरण और व्यवस्थाप्रभारी अधिकारी धर्मस्व ने बताया कि तीर्थदर्शन ट्रेन 25 अक्टूबर को रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 31 अक्टूबर को वापस लौटेगी। इस ट्रेन में रीवा के 200, मऊगंज के 179, सतना के 200 और मैहर जिले के 200 बुजुर्ग शामिल होंगे। प्रत्येक जिले से 4 अनुरक्षक भी तीर्थयात्रियों का सहयोग करने के लिए साथ जाएंगे।

यात्रा के दौरान ठहरने, भोजन, पानी, चाय और नाश्ते की नि:शुल्क व्यवस्था होगी। तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के अनुकूल कपड़े, दैनिक उपयोग की सामग्री और आवश्यक दवाएं साथ रखें।

पात्र बुजुर्ग 13 अक्टूबर तक अपनी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय या नगरीय निकाय में आवेदन जमा कर सकते हैं। यदि आवेदनों की संख्या निर्धारित सीमा से अधिक हुई, तो लॉटरी के माध्यम से तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि केवल गैर-आयकर दाता ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।

Exit mobile version