Mukhya Darwaza Upay: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर का दरवाजा वह स्थान होता है जहां से सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा दोनों ही प्रवेश करती हैं( mukhya darwaja vastu).ऐसे में यदि घर के दरवाजे पर कुछ विशेष प्रबंध कर दिए जाएं जिससे नकारात्मक ऊर्जा अंदर ना आ सके तो यह काफी फायदेमंद उपाय साबित हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको इसी का विस्तारित विवरण देने वाले हैं कि किस प्रकार घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ आसान उपाय करने से आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

घर के मुख्य द्वार से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश
मुख्य दरवाजा घर का प्रवेश द्वार होता है जहां से घर में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा अंदर आती है। ऐसे में यदि आप घर के प्रवेश द्वार पर ही कुछ विशेष वस्तु में टांग देते हैं या लगा देते हैं तो घर के अंदर आने वाली ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है(vastu tips for door) और सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद भी आपके घर पर बरसने लगता है। आईए जानते हैं घर के मुख्य द्वार पर क्या टांगना चाहिए या जिससे आपके घर में हमेशा सकारात्मक बनी रहे।
घर के मुख्य दरवाजे पर किये जाने वाले कुछ आसान वास्तु उपाय
आम के पत्तों की तोरण: घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की तोरण टांगने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होने लगता है। यदि आम के पत्ते मिलने में मुश्किल हो रही है तो आप अशोक के पत्तों की भी तोरण लगा सकते हैं।
तुलसी की जड़: घर के मुख्य दरवाजे पर यदि आप तुलसी की जड़ बांध देते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है। तुलसी की जड़ (tulsi ki jad upay) बांधने से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती बल्कि घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है इसके लिए आपको तुलसी की सूखी जड़ को लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांग देना होगा।
और पढ़ें: Navratri Ka Upwas : इन्हें नही रखना चाहिए नवरात्रि का व्रत
प्रवेश द्वार पर बनाये स्वास्तिक: घर के मुख्य द्वार और प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना काफी लाभदायक माना जाता है। घर के मुख्य द्वार पर बने स्वास्तिक से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और सौभाग्य समृद्धि में वृद्धि होती है आप चाहे तो स्वास्तिक के साथ ओम का चिन्ह भी घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं।
लक्ष्मी जी के पैर: घर के मुख्य द्वार पर अंदर की तरफ आते हुए लक्ष्मी के पैर लगाने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। माता लक्ष्मी के लाल या पीले रंग के पैरों के चिन्ह बनाने से आपके घर पर सभी देवी देवता आशीर्वाद देने लगते हैं और घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।