Mukesh Khanna Ranveer Singh Shaktimaan Controversy: 90s किड्स कई सालों से अपने फेवरट इंडियन सुपर हीरो (Indian Superhero) शक्तिमान (Shaktimaan) की मूवी का इंतजार कर रहे हैं. शक्तिमान के निर्माता रहे मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ही फंस के दिल में Shaktimaan Movie की आस जगाई और अब वो खुद इस फिल्म के प्रोडक्शन और प्रोडक्शन कंपनी के लिए रोड़ा बन गए हैं. मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के राइट्स (Shaktimaan Rights) Sony Pictures को दे चुके हैं और अब उन्हें इस बात का पछतावा भी हो रहा है. मुकेश खन्ना के कारण ही फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही है क्योंकी वो बेवजह एक जिद पड़के हुए हैं और वो वजह है रणवीर सिंह (Ranveer Singh).
रणवीर सिंह से मुकेश खन्ना को क्या दिक्कत है?
What problem does Mukesh Khanna have with Ranveer Singh: मुकेश खन्ना को इस बात से तकलीफ है कि Sony Pictures शक्तिमान का रोल रणवीर सिंह (Ranveer Singh As Shaktiman) को देना चाहता है. मुकेश खन्ना शक्तिमान के कॉपीराइट्स देने के बाद भी बार बार दखल दे रहे हैं. उनका कहना है कि आप राम के रोल में रावण जैसे किरदार को रोल नहीं दे सकते। दरअसल मुकेश खन्ना को इस बात से दिक्कत है कि रणवीर सिंह साफ़ सुथरी इमेज वाले एक्टर नहीं है, शक्तिमान लोगों को अच्छा संदेश देने का काम करता है लेकिन रणवीर सिंह तो कुछ भी हरकतें करते हैं. मुकेश खन्ना को तभी से ये दिक्कत हुई थी जब रणवीर सिंह की न्यूड इमेज वायरल हुई थीं।
कुछ साल पहले जब मुकेश खन्ना ने इस फिल्म में रणवीर सिंह को शक्तिमान का रोल न देने की बात ओपनली कही तब रणवीर सिंह उन्हें मनाने के लिए मुकेश खन्ना के घर पहुंचे, 3 घंटे तक मीटिंग हुई लेकिन फिर भी मुकेश खन्ना नहीं माने, उन्होंने ये कहा कि रणवीर सिंह अच्छे एक्टर हैं लेकिन ज़रूरी नहीं कि उन्हें शक्तिमान बना दिया जाए।
Sony Pictures Ranveer Singh को ही शक्तिमान बनाना चाहता है
फिल्मों से जुड़े कॉपीराइट्स के साथ सीन कुछ ऐसा होता है कि एक बार आपने अग्रीमेंट में साइन कर दिया और अपनी कहानी के कॉपीराइट्स दे दिए तब वो आपकी नहीं रह जाती, अब आप उसमे कोई दखल नहीं दे सकते। लेकिन मुकेश खन्ना लगातार दखल दे रहे हैं. वे ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे खुद निर्माता हों जबकि उन्होंने अपने राइट्स बेच दिए हैं और पैसे बीच नहीं लिए.
शक्तिमान फिल्म रिलीज डेट
Shaktiman Movie Release Kab Hogi: हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में Mukesh Khanna से पूछा गया था कि शक्तिमान फिल्म कब रिलीज होगी (When Shaktimaan Film Will Release). इस पर उन्होंने कहा, मैं लेट हो गया हूं और अपनी ही जिद से लेट हुआ हूं। ये शक्तिमान फिल्म 2 साल पहले आ जाती कोरोना ने बीच में डिस्टर्ब किया, लेकिन मैंने फिर डिस्टर्ब करके कहा कि मुझे एक प्रॉपर कास्टिंग चाहिए शक्तिमान। एक स्टार को लेकर बात अटक गई है। अब तक मुझे जवाब नहीं मिला है। मैं कह ही नहीं सकता कब आएगी।
आगे उन्होंने कहा, शक्तिमान का IPR (इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट) अब भी मेरा है, 6 साल के लिए हमने Sony Pictures को राइट्स दिए हैं, फिल्म बनाने के लिए। मैंने लिखवा दिया है कि फिल्म की आत्मा चैंज नहीं होगी। लेकिन मैंने तब ये नहीं लिखवाया था कि आप मुझे पूछकर कास्टिंग करोगे उनका कहना है कि सर हमसे पूछेंगे जरूर, लेकिन फाइनल कॉल हमारा होगा। मुझे पहले पता होता तो मैं कभी साइन नहीं करता।
मुकेश खन्ना का दावा है कि जब अग्रीमेंट हो रहा था तब प्रोडक्शन हॉउस उन्हें करोड़ों रुपए का चेक दे रहा था लेकिन उन्होंने पैसे लेने के मना कर दिया, उनका कहना था कि मैं पैसे लेलूं फिर बार बार दखल दूँ ये सही नहीं होगा, मैं जनता हूं ये मूर्खता है लेकिन मैं सिद्धांतवादी आदमी हूं.
Ranveer Singh ही Shaktimaan
मुकेश खन्ना की बातों से तो ऐसा ही लगता है Sony Pictures ने Shaktimaan Movie के लिए Ranveer Singh को ही चुना है, क्योंकी अगर रणवीर सिंह शक्तिमान का रोल नहीं कर रहे होते तो मुकेश खन्ना को कोई आपत्ति होती ही नहीं। लेकिन सोनी पिक्चर्स ने अब मुकेश खन्ना के दखल को इग्नोर करना शुरू कर दिया है
शक्तिमान फिल्म कब रिलीज होगी
Shaktimaan Film Release Date: इस बात की कोई कन्फर्मेंशन नहीं है, शायद फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हो पाई है तो ये कहा ही नहीं जा सकता कि ये फिल्म कब थिएटर में आएगी