मुकेश अंबानी का डबल धमाका: Reliance Jio IPO के बाद 2027 में आएगा Reliance Retail IPO

Reliance Retail IPO: रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी आने वाले साल में निवेश करने वाले लोगों को डबल धमाका देने की तैयारी में है कंपनी की या योजना है कि पहले रिलायंस जिओ आईपीओ को जून 2026 तक मार्केट में उतर जाए और उसके 1 साल बाद 2027 में Reliance Retail IPO को मार्केट में लाया जाए दोनों आईपीओ भारत के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक निर्गमों में शामिल हो सकती है। जिससे इक्विटी मार्केट में एक नई ऊर्जा देखने को मिलेगी।

Reliance Jio IPO, 2026 तक लिस्टिंग का लक्ष्य

रिलायंस जिओ ने भारत में टेलीकॉम सेक्टर का चेहरा ही बदल दिया है। सस्ती डाटा और तेज नेटवर्क स्पीड के कारण कंपनी करोड़ों ग्राहकों तक पहुंच चुकी है अब जब इसे शेयर बाजार में उतर जाएगा तो यह न सिर्फ रिलायंस के लिए बल्कि अन्य निवेशक के लिए भी एक बड़ा अव्वसर होगा। ऐसा अनुमान है कि यह आईपीओ देश के इतिहास का सबसे बड़ा इशू साबित हो सकता है।

Reliance Retail IPO, 200 अरब डॉलर की वैलुएशन का अनुमान

रिपोर्ट्स के अनुसार जिओ की लिस्टिंग के बाद रिलायंस अपने रिटेल यूनिट को भी मार्केट में लाएगी। Reliance Retail IPO की वैल्यूएशन लगभग 200 अरब डालर तक बताई जा रही है जो कि भारत के किसी भी रिटेल सेक्टर कंपनी के लिए अभूतपूर्व होने वाला है। रिलायंस रिटेल किरण से लेकर ई-कॉमर्स तक हर क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत कर चुकी है जिससे निवेश करने वाले लोगों की दिलचस्पी और बढ़ रही है।

Mukesh Ambani's double dhamaka: After Reliance Jio IPO, Reliance Retail IPO will come in 2027

IPO से पहले की बड़ी तैयारियाँ

रिलायंस ने अपनी प्लानिंग को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं कंपनी ने हाल ही में FMCG बिजनेस को अलग कर दिया है ताकि फाइनेंशियल जानकारी में पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही जीने स्टोर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं है उन्हें बंद भी किया जा रहा है या कम लाभ बढ़ाने और बिजनेस मॉडल को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।

निवेशकों की उम्मीदें

डिजिटल सेक्टर में जियो और एयरटेल सेक्टर में रिलायंस दोनों ही तेजी से ग्रंथ कर रहा है। आईपीओ के बाद या कंपनी पूंजी जताकर अपने विस्तार और तकनीकी सुधार पर खास तौर पर ध्यान दे रही है भारतीय निवेशक के साथ-साथ विदेशी निवेशक की नजर भी इन दोनों आईपीओ पर ही टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *