कारोबारी मुकेश अंबानी (MUKESH AMBANI) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई,,,,,,,
महंगाई के आंकड़ों और एफआईआई की बेरुखी के चलते बुधवार को शेयर बाजार में 1.25 फीसदी की गिरावट देखी गई है। जिसका असर देश की सभी बड़ी कंपनियों के शेयरों पर साफ नजर आया है। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (MUKESH AMBANI) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
22 फीसदी से ज्यादा गिरा
वैसे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी समय से गिरावट जारी है। कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 22 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। जानकारों की मानें तो जिस तरह के आर्थिक आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। रुपये में रिकॉर्ड गिरावट हो रही है और एफआईआई की बेरुखी दिख रही है।
MUKESH AMBANI की कंपनी के शेयरों में गिरावट
इन सबका असर शेयर बाजार के साथ-साथ देश की बड़ी कंपनियों पर भी देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा और कंपनी के मार्केट कैप को कितना नुकसान हुआ। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (MUKESH AMBANI) के शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
1,252.25 रुपये पर बंद हुआ
बीएसई के आंकड़ों की माने तो, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.64 फीसदी यानी 20.85 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ 1,252.25 रुपये पर बंद हुए। वहीं आज सुबह यह मामूली गिरावट के साथ 1,269.50 रुपये पर खुला। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 1,249.70 रुपये के दिन के निचले स्तर पर भी पहुंचा था। वैसे कंपनी (MUKESH AMBANI) के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर के बेहद करीब पहुंच रहे हैं।
52 हफ्ते का निचला स्तर
कंपनी का 52 हफ्ते का निचला स्तर 1,163.40 रुपये है। ऐसे में आज की क्लोजिंग और 52 हफ्ते के निचले स्तर के बीच 100 रुपये का भी अंतर नहीं रह गया है। वैसे, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 22 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। आंकड़ों की माने तो 8 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1,608.95 रुपये पर देखे गए। उस समय से लेकर अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 356.7 रुपये की गिरावट हुई है।