8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक मुकेश अम्बानी को पिहकले कुछ दिनों से धमकी बहरे ईमेल आए रहे थे. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. जानें पूरी डिटेल।
Mukesh Ambani Death Threat: महाराष्ट्र की गामदेवी पुलिस ने मुकेश अम्बानी को डेथ थ्रेट भेजने वाले युवक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। गामदेवी पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 19 साल के गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, अदालत द्वारा उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Mukesh Ambani को 27 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच जान से मारने की पांच धमकी भरे ईमेल आये थे. पुलिस के अनुसार ये सारे मेल एक ही जीमेल से आया था. इसमें 400 करोड़ रूपये की मांग की गई थी.
पहले दिन 20 करोड़ फिर 200 करोड़ उसके बाद सीधे 400 करोड़ की मांग
अम्बानी को पहला धमकी भरा ईमेल 27 अक्टूबर को मिला था जिसमें 20 करोड़ की मांग की गई थी, उसके बाद फिर एक मेल 28 अक्टूबर को मिला जिसमे ये राशि 200 करोड़ हो गयी थी. 30 अक्टूबर को मिले मेल में ये रकम 200 से बढाकर 400 करोड़ कर दिया था. मेल में ये भी कहा गया था की अगर पैसे नहीं मिले तो उन्हें देश को बेस्ट शूटर्स के द्वारा मरवा दिया जायेगा।
ये भी जानें: क्या Tiger 3 में दिखेगा Salman के साथ Shahrukh-Hrithik का कैमियो?
गामदेवी पुलिस स्टेशन कर रही है जाँच
27 अक्टूबर को मिले पहले मेल के बाद गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज जाँच शुरू कर दिया था. अम्बानी को ये धमकियां पहली बार नहीं मिली हैं, इसके पहले भी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलती रह हैं, जिसके बाद पिछले साल 29 सितम्बर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनके सुरक्षा के दृष्टिगत इनकी सिक्योरिटी को Z केटेगरी से बढ़ाकर Z+ कर दिया था. सिक्योरिटी में आने वाले सभी खर्चो का भुगतान अम्बानी अपने जेब से करते हैं.
जानें कब-कब मिल चुकी है अम्बानी को धमकी
- 10 जनवरी 2023 को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस ने बताया था कि स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई और कॉल करने वाले शख्स ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया और तुरंत फोन डिस्कनेक्ट हो गया था।
- 5 अक्टूबर 2022 को रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर अनजान शख्स ने दो बार कॉल कर अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पहली बार कॉल दोपहर करीब 1 बजे आई और दूसरी कॉल शाम 5 बजे आई। इसके बाद से अस्पताल और एंटीलिया ( मुकेश अंबानी का घर ) की सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए।
- 15 अगस्त 2022 को मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई पुलिस के अनुसार, रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर फोन कर धमकी दिया गया था। अनजान शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे के अंदर खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया था।
जब एंटीलिया के पास मिली विस्फोटक भरी गाड़ी
फ़रवरी 2021 में सुरक्षाकर्मियों ने एक SUV बरामद किया था जिसमे विस्फोटक भरा हुआ था, कार में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम सामने आया था। अभी NIA इस केस की जांच कर रही है।
Visit our Youtube Channel: Shabd sanchi