मुफ़्ती को भड़काऊ भाषण पड़ा मंहगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MUFTI SALMAN AZAHARI

दिन में मुफ़्ती सलमान अजहरी के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ से कई सारी पोस्ट डाली गई थी. इसमें से एक में कहा गया कि उन्हें गुजरात एटीएस, मुंबई एटीएस और चिराग नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने सुबह 11:50 बजे हिरासत में लिया। एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि 25 से 30 पुलिस वालों ने मुफ़्ती की सोसाइटी को घेरा हुआ है और उनके घर पर उन्हें हिरासत में रखा हुआ है.

Mufti Salman Azhari: गुजरात के जूनागढ़ में कथित तौर पर हेट स्पीच देने के मामले में गुजरात पुलिस ने 4 फरवरी को मुंबई के इस्लामिक उपदेशक मुफ़्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही. जूनागढ़ में कुछ दिन पहले दिए भाषण में गुजरात पुलिस ने मुस्लिम मौलाना और दो अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. पुलिस ने मुफ़्ती सलमान अजहर को 4 फरवरी की शाम को अपने गिरफ्त में लिया।

सोशल मीडिया पर की गई थी पोस्ट

Mufti Salman Azhari: दिन में मुफ़्ती सलमान अजहरी के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ से कई सारी पोस्ट डाली गई थी. इसमें से एक में कहा गया कि उन्हें गुजरात एटीएस, मुंबई एटीएस और चिराग नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने सुबह 11:50 बजे हिरासत में लिया। एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि 25 से 30 पुलिस वालों ने मुफ़्ती की सोसाइटी को घेरा हुआ है और उनके घर पर उन्हें हिरासत में रखा हुआ है.

यही मेरी तकदीर में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं

Mufti Salman Azhari: हेट स्पीच मामले में हिरासत में लिए गए मौलाना को अपने समर्थकों से प्रदर्शन नहीं करने की गुजारिश करते हुए भी देखा गया. इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वे यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘न तो मैं कोई अपराधी हूं न ही मुझे कोई अपराध करने की यहां लाया गया है. वे जरुरी जांच कर रहे हैं और मैं उनका सहयोग कर रहा हूं. यदि यही मेरी तकदीर में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं.

जानें पूरा मामला

Mufti Salman Azhari: दरअसल मुफ़्ती सलमान अजहरी पर आरोप है कि उन्होंने 31 जनवरी को जुनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुफ़्ती, कार्यक्रम के आयोजकों मोहम्मद युसूफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी और 505 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली गई.

दो स्थानीय आयोजकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार दोनों ने यह कहते हुए उनसे कार्यक्रम की अनुमति मांगी की अजहरी का संबोधन धर्म और नशामुक्ति के बारे जागरूकता फैलाने के लिए होगा। जबकि वायरल वीडियो में मौलाना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘ अभी देर ख़ामोशी है, फिर शोर आएगा। आज……. का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *