MS Dhoni: MS Dhoni सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में ही नहीं बल्कि अपने बिजनेस की दुनिया में भी कैप्टन है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में जो लोकप्रियता और भरोसा लोगों से कमाया है उसे सही दिशा में इन्वेस्ट करके आज वह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। मैदान से दूर होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की कमाई रुकने की बजाय तेजी से बढ़ती ही जा रही है।
करोड़ों की नेट वर्थ
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक MS Dhoni की कुल net worth 1000 करोड रुपए से ज्यादा है इसमें उनकी आईपीएल की कमाई, उनके ब्रांड, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट और पर्सनल बिजनेस आदि भी शामिल है। आईपीएल 2025 में उन्होंने लगभग 4 करोड रुपए में खुद को CSK के लिए retain किया था लेकिन उनकी असली कमाई तो उनके शानदार बिजनेस मॉडल से होती है।
धोनी के बड़े बिजनेस वेंचर्स
MS Dhoni ने क्रिकेट छोड़ने के बाद से बड़े-बड़े बिजनेस स्टार्ट किए जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है उनके द्वारा शुरू किए जाने वाले बिजनेस इस प्रकार हैं
SEVEN (स्पोर्ट्स ब्रांड)- महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा शुरू किया जाने वाला लाइफस्टाइल ब्रांड SEVEN केवल भारत ही नहीं बल्कि भारत के साथ अन्य देशों में भी काफी फेमस है।
SportsFit (फिटनेस चेन)- भारत देश में पहले 200 से अधिक जिम के नेटवर्क के मालिक महेंद्र सिंह धोनी है जो हेल्थ इंडस्ट्री में भी अपना एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं।
Chennaiyin FC- ISL की फुटबॉल टीम चेन्नईयन FC मैं भी महेंद्र सिंह धोनी की हिस्सेदारी है जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।
और पढ़ें: Sip से बनना चाहते हैं धनवान तो समझिए 1500, 2000, 2500 के इन्वेस्टमेंट का प्लान
Dhoni Entertainment limited- यह कंपनी धोनी की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है, इससे भी महेंद्र सिंह धोनी की अच्छी कमाई हो जाती है।
CARS24, Khatabook, 7InkBrews जैसे स्टार्टअप्स में निवेश- इसके अलावा धोनी ने कई सारी नई-नई कंपनियों के साथ पैसे निवेश किए हैं जिस से भी उन्हें प्रॉफिट मिलता है।
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई- MS Dhoni अब तक लगभग 70 से भी अधिक ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं और सालाना 1 से 6 करोड रुपए तक ब्रांड से कमा रहे हैं। Dream11, Gulf Oil, Orient Fans आदि जैसे फेमस ब्रांड से उनकी कमाई होती है।