Matheesha Pathirana On Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी अपनी तरह के इस दुनिया में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी क्रिकेटिंग सोच बड़ी ही अलहदा रहती है। ऐसा हम नहीं दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा है और अब श्रीलंका के उभरते तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने उन्हें अपने पिता के समान बताया है।
एमएस धोनी की क्रिकेट प्रतिभा विश्व प्रसिद्ध है और शायद युवा प्रतिभाओं को निखारने की उनकी क्षमता भी उतनी ही उल्लेखनीय है। साल 2007 में जब धोनी पहली बार भारतीय टीम के कप्तान बने और अपने पहले असाइनमेंट में टीम इंडिया को 1983 के बाद विश्व कप का खिताब दिलाया।
धोनी ने की कप्तानी में भारत ने साल 2011 का विश्व कप जीता और उसके बाद साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। सच्चाई ये भी है कि 2013 के बाद भारत कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है।
विराट और रोहित को बनाने में धोनी का योगदान
धोनी की कप्तानी में भारत को विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे कई अन्य खिलाड़ी मिले, जिन्होंने देश के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा धोनी ने आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को तैयार किया। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5 खिताब जीते हैं और उनके ही कार्यकाल में सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा जैसी उभरती प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें: Allrounder Nitish Kumar Reddy बन सकते भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार
हालांकि धोनी के सीएसके ड्रेसिंग रूम में रहने का फायदा सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी मिला है। जारी आईपीएल 2024 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना उनमें से एक बड़ा नाम हैं। पथिराना ने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करके अपनी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की। उनकी प्रतिभा की पहचान सबसे पहले एमएस धोनी ने की और पथिराना को साल 2022 के आईपीएल में खूब मौके दिए। इसी वर्ष में पथिराना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी डेब्यू किया।
पथिराना ने धोनी को बताया पिता तुल्य
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में, पथिराना ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए धोनी के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया। पथिराना ने उन्हें अपने क्रिकेट जीवन में पिता तुल्य बताते हुए कहा कि धोनी ने हमेशा उनका समर्थन किया है।
पथिराना ने कहा, “मेरे पिता के बाद, मेरे क्रिकेट जीवन में, वह (धोनी) मेरे पिता की भूमिका निभाते हैं। वह मेरा ख्याल रखते हैं और वह मुझे सलाह देते हैं कि मुझे क्या करना है, ठीक उसी तरह जैसे जब मैं अपने घर पर होता हूं तो मेरे पिता मुझे सलाह देते थे। मुझे लगता है कि यह काफी उपयोगी है।”
पथिराना ने आगे कहा, “वह मुझे मैदान पर या मैदान के बाहर बहुत कुछ नहीं बताते हैं, लेकिन वह छोटी-छोटी बातें ही बताते हैं जो बहुत फर्क डालती हैं और मुझे काफी आत्मविश्वास दिलाती हैं। वह जानते हैं कि खिलाड़ियों को कैसे बनाए रखना है। मैदान के बाहर हम ज्यादा बात नहीं करते हैं, लेकिन अगर मुझे उनसे कुछ पूछना है, तो मैं जरूर जाकर उनसे पूछूंगा।”
सीएसके पर पथिराना का प्रभाव
आईपीए के पिछले सीजन में सीएसके की सफलता में पथिराना ने अहम भूमिका निभाई थी, जहाँ उन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट लिए और टीम को रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताबी जीत दिलाने में योगदान दिया। इस साल भी पथिराना ने सीएसके के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने छह मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। अपने इस प्रदर्शन के बूते वह पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के आम चुनाव से राजनीति के मैदान में उतरेंगे भारतीय मूल के इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर