Site icon SHABD SANCHI

Mrunal thakur controversy : मृणाल ठाकुर की वह बड़ी फिल्में जिन्हें ठुकरा कर उन्होंने बदल दी अपनी किस्मत

Mrunal thakur controversy: हिंदी सिनेमा जगत में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ऊंचाइयां पाई हैं। उन्हीं में से एक नाम में मृणाल ठाकुर का। मृणाल ठाकुर ने टीवी सीरियल से शुरुआत की और धीरे-धीरे बॉलीवुड में कदम रखा। आज वे न केवल बॉलीवुड में बल्कि मलयालम और तमिल मूवीज में भी काम कर रही है। परंतु आज जिस मुकाम पर वे पहुँची हैं उस मुकाम के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है। उन्हें इस मुकाम को पाने के लिए कई सारे बड़े प्रोजेक्ट भी ठुकराने पड़े हैं।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना मृणाल ठाकुर ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े प्रोजेक्ट और ऑफर ठुकरा दिए। जिनमें यशराज बैनर से लेकर आमिर खान की फिल्म भी शामिल थी। यहां तक की इन फिल्मों में मृणाल ठाकुर को सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा था लेकिन मृणाल ठाकुर ने इन ऑफर्स को स्वीकार न करना जरूरी समझा। और इस बात पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि ‘कभी-कभी ना कहना ही कलाकार को सही राह दिखाता है, क्योंकि कई बार बड़े ऑफर्स को ठुकरा देना करियर को नई दिशा देता है।’

आमिर खान से लेकर यशराज बैनर के ऑफर्स को कहा ‘ना’

बात करें मृणाल ठाकुर द्वारा ठुकराई गई फ़िल्म की तो मृणाल ठाकुर ने 2018 में आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टार्टर ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म में काम करने का ऑफर ठुकराया था। जी हां, इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद मृणाल ठाकुर थी। परंतु मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

बात यहीं तक सीमित नही रही बल्कि यशराज फिल्म्स ने भी उन्हें एक साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। परंतु मृणाल ने इस ऑफर को भी मना कर दिया। क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इस दौरान यदि उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर कोई काम मिलेगा तो वह इस मौके से हाथ धो बैठेगी

सलमान के साथ काम करने का था मन पर हुई रिजेक्ट

हालांकि कुछ फिल्में ऐसी थी जिन्हें मृणाल ठाकुर करना चाहती थी परंतु उन्हें मौका नहीं मिला। हालांकि मृणाल ठाकुर इसे भी अपनी खुशकिस्मती मानती हैं। इन्हीं फिल्मों से में से एक है सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’। बता दें सुल्तान के लिए मृणाल ठाकुर ने ऑडिशन दिया। निर्माता को मृणाल की एक्टिंग और उनका जज्बा भी बहुत पसंद आया।

परंतु मृणाल की शारीरिक बनावट एक रेसलर के किरदार से मिल नहीं खाती थी जिसकी वजह से मृणाल के हाथ से यह रोल निकल गया और अनुष्का शर्मा की झोली में चला गया। ऐसा ही एक और वाकया मृणाल के साथ तब हुआ जब उन्हें दंगल का हिस्सा बनना था परंतु मृणाल अपने अन्य प्रोजेक्ट की वजह से दंगल फिल्म के वर्कशॉप में शामिल नहीं हो सकी और वह इस फिल्म से भी के साथ भी जुड़ने का सपना पूरा नहीं कर पाई।

मृणाल ठाकुर के अनुसार उन्होंने यह फिल्में गवाई नहीं बल्कि भुनाई हैं क्योंकि यदि उस वक्त मृणाल ठाकुर यह फिल्में करती तो वह खुद को खो देती, परंतु आज उन्होंने अपने बलबूते पर अपनी चमक बनाई है जो शायद लंबे समय तक बॉलीवुड में में रोशन रहेगी।

Exit mobile version