Mrunal-Dhanush Secret Affair : मृणाल ठाकुर और धनुष के बीच चल रहा है सेक्रेट अफेयर

Mrunal-Dhanush Secret Affair

Mrunal-Dhanush Secret Affair: बॉलीवुड और टॉलीवुड की दुनिया में हाल ही में एक ताजा अफवाह ने सनसनी मचा रखी है। जी हां, बॉलीवुड की मृणाल ठाकुर और टॉलीवुड के धनुष (mrunal thakur and Dhanush are dating) को लेकर अफवाह का बाजार पूरे ज़ोर पकड़ चुका है और अब लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या यह दोनों सचमुच एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है परंतु हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब मृणाल ठाकुर(mrunal thakur new movie) और धनुष आमने-सामने आए तो दोनों ने इशारों-इशारों में काफी बातें कर ली और दोनों की सॉफ्ट डेटिंग की खबर सुर्खियों में पहुंच गई।

Mrunal-Dhanush Secret Affair
Mrunal-Dhanush Secret Affair

मृणाल और धनुष ने की इशारों में बात

हाल ही फ़िल्म इंडस्ट्री में एक इवेंट ऑर्गनाइज की गई थी। इस इवेंट में मृणाल ठाकुर और धनुष (Dhanush new movie) को साथ देखा गया, दोनों हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए। दोनों को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मृणाल ठाकुर और धनुष का सीक्रेट बातचीत स्टाइल दिखाई दे रहा है। दोनों इशारों-इशारों में काफी कुछ कह रहे हैं और ऐसे में इस वीडियो को लेकर अब फैंस के बीच चर्चा छिड़ चुकी है कि दोनों के बीच गहरे तार जुड़ चुके हैं।

और पढ़ें: ट्रेलर देखकर ही खड़े हो गए दर्शकों के रोंगटे, कहा छा गए मेजर शैतान सिंह

बता दे हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि मृणाल ने सामने से बता दिया है कि वह सच में धनुष को डेट कर रही है। लेकिन अभी भी इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकी। मृणाल ठाकुर और धनुष दोनों ऐसे इंसान है जो अपनी निजी जिंदगी को काफी अलग रखते हैं। ऐसे में यह खबर किस हद तक सच है इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता और यह भी पुष्टि नहीं की जा सकती कि दोनों ने यह खुलासा सामने से किया होगा।

सिर्फ दोस्ती या पारिवारिक रिश्ता?

रिपोर्ट की माने तो धनुष और मृणाल एक दूसरे के परिवार जनों को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। मृणाल ठाकुर ने धनुष की बहन कार्तिका और विमल (dhanush sisters) को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है। दोनों बहने भी मृणाल को फॉलो करती है। इसके अलावा धनुष भी मृणाल के परिवार से मिल चुके हैं। दोनों एक दूसरे को पारिवारिक स्तर तक जानते हैं। ऐसे में फैन्स का मानना है कि यह दोनों सचमुच एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। परंतु दोनों के बीच यह रिश्ता कितना क्लोज है इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *