Site icon SHABD SANCHI

Mrs Linus Competition Sidhi : सीधी में भव्य मिसेस लिनेस प्रतियोगिता संपन्न,36 लिनेस मेंबर्स सम्मानित

Women participants posing together during Mrs Linus Competition event held in Sidhi, showcasing traditional attire.

Mrs Linus Competition Sidhi-सीधी में भव्य मिसेस लिनेस प्रतियोगिता संपन्न,36 लिनेस मेंबर्स सम्मानित-सीधी जिले के वैष्णवी गार्डन में लिनेस क्लब कामाख्या, सीधी द्वारा आयोजित मिसेस लिनेस प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह अत्यंत भव्यता, गरिमा और सांस्कृतिक विविधता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण का सशक्त मंच बना, बल्कि भारत की विविध संस्कृतियों, परंपराओं और महिला नेतृत्व की सुंदर झलक भी प्रस्तुत करता नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों, पारंपरिक वेशभूषाओं और सम्मान समारोह ने पूरे वातावरण को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया। सीधी के वैष्णवी गार्डन में लिनेस क्लब कामाख्या द्वारा आयोजित मिसेस लिनेस प्रतियोगिता भव्य रूप से संपन्न हुई। वर्षा सिंह बनीं सीधी की पहली मिसेस लिनेस, 36 महिलाओं को मिला लिनेस अवार्ड।

संगठनात्मक दायित्वों की महत्वपूर्ण घोषणाएं

कार्यक्रम के दौरान लिनेस संगठन से जुड़ी दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं-डॉ. बीना मिश्रा को उनके उल्लेखनीय सामाजिक एवं संगठनात्मक योगदान के लिए लिनेस क्लब की एरिया ऑफिसर नियुक्त किया गया। डॉ. सुनीता तिवारी को लिनेस कामाख्या क्लब, सीधी की चेयरपर्सन बनाए जाने की घोषणा हुई, जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों के साथ स्वागत किया।

वर्षा सिंह बनीं सीधी की पहली “मिसेस लिनेस”

मिसेस लिनेस प्रतियोगिता में अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और प्रस्तुति से सभी का दिल जीतते हुए श्रीमती वर्षा सिंह ने सीधी की पहली “मिसेस लिनेस” का गौरवपूर्ण खिताब अपने नाम किया। यह उपलब्धि सीधी जिले के लिए गर्व का विषय बनी।

अनुभवी हस्तियों ने निभाई निर्णायक की भूमिका

प्रतियोगिता की निष्पक्ष, प्रभावी और गरिमामयी जजिंग के लिए-दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार सुरभि सप्रू,रीवा से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऋतिका द्विवेदी,सीधी से नेहा कुन्देर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

36 लिनेस बहनों को मिला “लिनेस अवार्ड”

समारोह के दौरान समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और संगठनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 36 लिनेस बहनों को “लिनेस अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे महिलाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।

भारत की विविध संस्कृतियों की अनुपम झलक

निष्कर्ष-वैष्णवी गार्डन, सीधी में आयोजित यह मिसेस लिनेस प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता रहा, बल्कि महिला सशक्तिकरण, सामाजिक योगदान और सांस्कृतिक एकता का प्रेरणादायी उदाहरण भी बना। वर्षा सिंह की ऐतिहासिक जीत और 36 लिनेस बहनों का सम्मान इस बात का प्रमाण है कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना रही हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version