Site icon SHABD SANCHI

एमपी का बिगड़ेगा मौसम, 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी-बारिश और लू, यह है वजह

एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज आगामी तीन दिनों तक खराब रह सकता है, यानि की 1 मई तक मौसम में आंधी-बारिश और लू, के आसार बन रहे है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि विदर्भ में दोणिका एवं राजस्थान के उपरी भाग में हवा का एक चक्रवात बन रहा है। बंगाल की खड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। जिसका असर एमपी में भी पड़ेगा और इससे 29, 30 अप्रैल एवं 1 मई को मौसम खराब हो सकता है।

इन जिलों में खराब हो सकता है मौसम

29 अप्रैल- ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर,गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन और खंडवा में लू ।छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश।

30 अप्रैल- ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया,भिंड में लू/हल्की बारिश ।अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर में लू। रीवा, मऊगंज, सीधी और अनूपपुर में बूंदाबांदी।

1 मई- इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन,अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर में हीटवेव । ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया में दिन में लू/बारिश ।निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मैहर और सतना में बारिश।

Exit mobile version