MP का लाल Sanjay Meena अरूणाचल में ड्यूटी के दौरान शहीद, शनिवार को गृह ग्राम पहुचेंगा पार्थिव शरीर

Shahid Sanjay Meena Dewas News In Hindi | मध्यप्रदेश के लाल नायक संजय मीणा अरुणाचल प्रदेश में डूयुटी के दौरान शहीद हो गये है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत शहीद संजय का पार्थिव शरीर अरूणाचल प्रदेश से शुक्रवार को दिल्ली लाया गया।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद एमपी के इंदौर से होकर शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर उसके गृहग्राम देवास जिले के टोंकखुर्द तहसील के संवरसी गांव पहुचने की उम्मीद है। गांव के लाल की डुयूटी के दौरान मौत होने की जानकारी गांव में पहुची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। संजय मीणा भारतीय सेना में अपनी ड्यूटी निभाते हुए देश की रक्षा में समर्पित थे।

ऐसे हुआ हादसा

जो जानकारी आ रही है उसके तहत हरियाणा के अंबाला में पदस्थ संजय की यूनिट अरुणाचल प्रदेश में अभ्यास के लिए गई हुई थी। 4 दिन पूर्व संजय मीणा कठिन पहाड़ियों के बीच देश की रक्षा के लिए गश्त कर रहे थें और एक गहराई में दब गए। सेना के जवानों ने लगातार तीन दिनों तक अथक प्रयास कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अंबाला यूनिट में वापस लाया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

संजय के भाई भी अर्मी में दे रहे है सेवाएं

नायक संजय मीणा भारतीय सेना के जबाज कर्तव्यनिष्ठ एवं अपनी डुयूटी के प्रति बेहद ही संजीदा रहे है। उनके दो भाई वर्तमान में भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। यू कहा जाए कि यह परिवार भारतीय सेना के लिए समर्पित है। जिसमें संजय मीणा सेना में सच्चे सैनिक की तरह अंतिम समय तक डुयूटी करते हुए अंतिम सांसे ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *