Site icon SHABD SANCHI

सियाचिन में एमपी का लाल शहीद, सीएम ने जताया शोक

एमपी। डुयूटी के दौरान अर्मी जवान हरिओम नागर जम्मू-कश्मीर के सियाचिन में शहीद हो गए। वे राजगढ़ जिले के ग्राम टूटियाहैड़ी का रहने वाले थे। जानकारी के तहत लेह में वे डुयूटी पर तैनात थें। बर्फ का पहाड़ पिघल गया और देखते ही देखते फैल गया, जिसमें दबने से हरिओम नागर का देहांत हो गया। 22 साल के इस जवान के मौत की जानकारी रविवार की रात घर पहुची तो कोहराम मच गया।

सोमवार को गांव पहुचा पार्थिव शरीर

शहीद हरिओम नागर का पार्थिव शरीर सोमवार को विशेष विमान से भोपाल लाया गया। यहां से सारंगपुर के लीमा चौहान थाना क्षेत्र के गांव टूटियाहैड़ी के लिए रवाना किया गया जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है। टूटियाहेड़ी में शहीद हरिओम नागर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके पिता कृषक है। बर्फ में दबने से दो अन्य अर्मी जवानों की भी मौत हो गई हैं, जबकि एक जवान बच पाया है।

सीएम मोहन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर में अपना कर्तव्य पालन करते हुए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सैनिक हरिओम नागर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ हैं। मध्यप्रदेश की माटी के वीर सपूत का सर्वाेच्च बलिदान मां भारती की सेवा और रक्षा के लिए सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के लिए भी प्रार्थना की है।

Exit mobile version