Site icon SHABD SANCHI

पानी-पानी हुआ एमपी का शहडोल, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कों के साथ घर लबालब, जाने क्यू…

शहडोल। एमपी का शहडोल जुलाई माह के शुरूआती बारिश में ही लबालब हो गया हैं। शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है और शहर के रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कों के साथ ही आवासीय परिक्षेत्र में भी पानी भर गया है। शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए हैं और आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

लगातार एक बराबर बारिश होने से बने हालात

असल में शहडोल का मौसम पिछले 24 घंटो से एक्टिव है और शनिवार की रात से एक बराबर तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के कारण पूरा शहर पानी-पानी हो गया और इससे लोगो के जन जीवन पर भी असर पड़ रहा है। पिछले कई वर्षो बाद इस तरह की बारिश जुलाई माह के पहले सप्ताह में हुई है। जिससे शहडोल पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

बंद किए गए रास्ते

शहडोल में नदी-नाले एवं कई ऐसे मार्ग है जंहा जल स्तर खतरे के निशान से उपर चल रहा है। ऐसे में शहडोल कलेक्टर ने उक्त मार्गो के आवगमन पर रोक लगा दिए है। पुलिस टीम ऐसे मार्गो पर लोगो को आने जाने से रोक रही है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने से बचाई जा सकें। शहडोल में आवासीय परिसर में पानी भरने के साथ ही लोगो के घरों में पानी घुस गया है। जिससे उनकी ग्रहस्थी तैयार ने लगी है। ऐसे में लोगो ने प्रशासन पर आक्रोष भी जताया है। उनका कहना है कि समय रहते प्रशासन ड्रेनेज सिस्टम को ठीक नही किया। जिससे बारिश का पानी बराबर नही निकल पा रहा है और लोगो के घरों पर पानी भरा हुआ है।

Exit mobile version