चेस्ट पेन एवं हार्ट अटैक में एमपी का सागर पहला और रीवा दूसरे स्थान पर, यह है वजह

हेल्थ। चेस्ट पेन और हार्ट अटैक के मामले लगातर बढ़ रहे है। एमपी में पिछले एक साल के अंदर चेस्ट पेन और हार्ट अटैक बीमारी से ग्रस्ति मरीजों ने एम्बुलेंस का जो उपयोग किए है, वे आंकड़े बताते है कि सबसे ज्यादा एमपी के सागर में चेस्ट पेन एवं हार्ट अटैक मरीजों ने एम्बुलेंस की मदद ली है। तो दूसरे नंबर पर रीवा और तीसरे नंबर जबलपुर रहा है।
सागर के 5000 लोगो ने ली मदद
एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराए गए चेस्ट पेन एवं हार्ट अटैक के मरीजों का जो आंकड़ा पिछले एक साल का सामने आ रहा है। उसके तहत सागर में 4961, रीवा में 3000 एवं तीसरे नंबर पर जबलपुर रहा है। यहा 2100 से ज्यादा मरीज एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती किए गए है। सबसे कंम संख्या नीमच और श्योपुर जिले की रही है। यहा दो सैकड़ा मरीज एम्बुलेंस से अस्पताल पहुचाए गए है।
यह है कारण
ह्दय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बदलती लाइफ स्टाइल एवं गलत खानपान की वजह से ह्दय रोग की बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है। जरूरी है कि लोग लाइफ स्टाइल को बदले और खानपान ठीक रखे तो ह्दय की बीमारी से बहुत कुछ बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *