MP: वैश्विक सम्मेलन के लिए अमेरिका जाएंगे एमपी के एकमात्र MLA मनोज चौधरी

MP News: यह सम्मेलन 4 से 6 अगस्त 2025 तक होगा, जिसमें दुनिया भर के 6,000 से अधिक विधायक हिस्सा लेंगे। भारत से 24 राज्यों और 21 दलों के लगभग 130 विधायक इस मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

MLA Manoj Chaudhary News: देवास जिले के हाटपिपल्या से विधायक मनोज चौधरी को अमेरिका के बोस्टन में आयोजित होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (एनसीएसएल) के वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह सम्मेलन 4 से 6 अगस्त 2025 तक होगा, जिसमें दुनिया भर के 6,000 से अधिक विधायक हिस्सा लेंगे। भारत से 24 राज्यों और 21 दलों के लगभग 130 विधायक इस मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मध्यप्रदेश से केवल मनोज चौधरी को यह गौरवशाली अवसर मिला है।

अमेरिका और कनाडा की अध्ययन यात्रा

सम्मेलन के बाद विधायक चौधरी 7 से 22 अगस्त तक अमेरिका और कनाडा के विभिन्न स्थानों का अध्ययन भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे न्यू जर्सी में स्वामी नारायण मंदिर, अक्षर धाम मंदिर, व्हाइट हाउस, नैशविले में इंडिया डे परेड, नियाग्रा फॉल्स, टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगे

वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण चर्चा

चौधरी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें विभिन्न लोकतांत्रिक देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा। वे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटल लोकतंत्र, साइबर सुरक्षा और नीति नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “यह न केवल सीखने का अवसर है, बल्कि अपने क्षेत्र, राज्य और देश की आवाज को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक गौरवशाली मौका भी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *