एमपी। अपनी स्वच्छता के लिए देश भर में पहचान बना चुका एमपी का इंदौर शहर, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक और उपलब्धि की दौड़ में शामिल हो गया है। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पर चयन होने वाली वेटलैंड सिटी के लिए एमपी के इंदौर और राजस्थान के उदयपुर को नामांकित किया है। यह जानकारी केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अपने एक्स में दिया है।
तीन शहरों को किया गया था शामिल
वेटलैंड सिटी के लिए एमपी के इंदौर, भोपाल एवं राजस्थान के उद्रयपुर को पहले चयनित किया गया था। जिसमें दो शहर इंदौर और उदयपुर वेटलैंड सिटी की दौड़ में शामिल हो गए है। जानकारी के तहत दुनिया के 31 शहरों को वेटलैंड सिटी के लिए चयनित किया जाना है। जिसमें से भारत के इंदौर और उद्रयपुर शहर नामांकित किए गए है।
दरअसल, 2015 में रामसर कन्वेंशन के 12वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज में शुरू की गई वेटलैंड सिटी मान्यता उन शहरों को दी जाती है, जो अपने वेटलैंड्स को संरक्षित करने और शहरी विकास सुनिश्चित करने में बेहतर योगदान देते हैं। वेटलैंड सिटी की झील स्वच्छ और वहां का वातावरण विदेशी पंक्षियों के लिए अच्छा हो। यहां विदेशी पंक्षी अपना ठिकाना बना रहे हो।