एमपी। मध्यप्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के बिगड़े बोल पर पार्टी हाई कमान सख्त हो गया है। पिछले कुछ समय से एमपी के बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल एवं उनके कृत्यों से परेशान पार्टी ने अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है। खबरों के तहत जून माह में यह कैंप भोपाल शहर से हट कर एकांत स्थान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें उन्हे पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराने के साथ ही उन्हे कब, क्या और कैसे बोलना है, यह सिखाया जाएगा, ताकि वे विवादित बयान से बच सकें।
अलग-अलग सत्रों में सिखाएगें अनुशासन का पाठ
जून महीने में यह प्रशिक्षण कैंप भोपाल से बाहर आयोजित किया जाएगा। जिसमें एमपी के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को सार्वजनिक मंच पर बयान देने एवं किन मुद्रदो को नही बोलना है। इसमें प्रशिक्षत किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया व कम्युनिकेशन विशेषज्ञ अलग-अलग सत्रों में नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे. वे उन्हें पार्टी अनुशासन में रहने और पार्टी व उनकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के तरीके बताएंगे। बीजेपी मीडिया विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित किए जाते है। पहले भी ऐसे प्रशिक्षण शिविर लगाए गए है। जल्द ही प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जाएगें।
पार्टी की हो रही किरकिरी
दरअसल बीजेपी नेताओं के कृत्यों एवं बयानों से पार्टी की किरकिरी हुई। उनके बिगड़े बोल एवं अनुशासन के मामले लगातार सामने आ रहे है। हाल ही में एमपी के मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा समेत पार्टी के लोगो के बयान को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है। यही वजह है कि बीजेपी जल्द ही प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के लोगो को ट्रेंड करने की तैयारी कर रही है।