एमपी का 7वां एयरपोर्ट सतना में बनकर तैयार, जल्द उड़ान भरेगे वायुयान

सतना। मध्यप्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसका फायदा विंध्य क्षेत्र को भी मिल रहा है। दरअसल विंध्य क्षेत्र के रीवा में 3 माह पूर्व एयरपोर्ट उद्रघाटित होकर सेवा देना शुरू कर दिया है तो वही सतना का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। इस नवनिर्मित एयरपोर्ट का अब जल्द ही उद्रघाटन हो सकता है। जिसके बाद हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
30 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित
जानकारी के तहत सतना में 30 करोड़ रूपए की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। यह एयरपोर्ट एक वर्ष में बनकर तैयार हो गया है। इस एयरपोर्ट का डीजीसीए के महानिदेशक ने दौरा किया था और इसकी अनुमति भी दे दी है। अब एयरपोर्ट के उद्रघाटन का इंतजार है। माना जा रहा है कि फरवरी माह में केन्द्रीय उड्रडयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू कर सकते है। जिसके बाद इस एयरपोर्ट से पीएम श्री हवाई सेवा एवं 19 सीटर कार्मिशयल फ्लाइट उड़ान भर सकेगी।
सीमेंट उद्योग का है हब
ज्ञात हो सतना सीमेंट उद्योग के हब के रूप में जाना जाता है। इस हवाई सेवा का विस्तार हो जाने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी वही उद्योग को भी इससे लाभ होगा। तो वही पीएम श्री हवाई सेवा शुरू होने से सतना के आसपास स्थित धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा तो पर्यटकों को इससे सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *