MPPSC MO Recruitment 2024: एमपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, इतने पदों पर होगी भर्ती।

MPPSC MO Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 30 अगस्त से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है और निर्धारित पते पर फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है. आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उसमें संशोधन कर सकेंगे. सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन कैसे करें।

इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऑनलाइन फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद अभ्यर्थियों को 4 सितंबर तक जरूरी दस्तावेजों के साथ आयोग कार्यालय में जमा करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन।

मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री पूरी करनी होगी। इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

भर्ती का पूरा विवरण। (कुल कितने पद)

इस भर्ती के जरिए मेडिकल ऑफिसर के कुल 895 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 151 पद अनारक्षित, 90 पद एससी वर्ग, 421 पद एसटी, 151 पद ओबीसी और 82 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

यह भी पढ़ें : Best Bangal : बंगाल के अस्पतालों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न चर्म पर , लगातर मामले आ रहे सामने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *