रीवा में 20 केन्द्रों में हुई MPPSC की परीक्षा, स्टूडेंट्स ने कहा कि एग्जाम…

MPPSC

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में रविवार को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित की गई। इसके लिए रीवा में 20 परीक्षा केन्द्र बनाए थे। परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले से 8 हजार 482 आवेदन किये गए थे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरूण पाण्डेय को संभागीय पर्यवेक्षक बनाया गया था। सभी केन्द्रों पर जरूरी तैयारी की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर सामान्य था। हालांकि कुछ सवालों ने उलझा दिया। वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने कहा कि एग्जाम टफ था।

इस संबंध में परीक्षा प्रभारी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के लिए सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल नेहरू नगर, महारानी लक्ष्मीबाई कालेज आफ टेक्नालाजी इटौरा बाईपास, कन्या महाविद्यालय कोठी कंपाउण्ड, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल निराला नगर, सीक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल स्टेशन रोड, शासकीय मॉडल साइंस कालेज तथा बाल भारती स्कूल सिरमौर चौराहा, शासकीय मार्तण्ड हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक एक, मॉडल स्कूल, सीएम राइज पीके स्कूल, टीआरएस कालेज, पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज करहिया, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन, उमादत्त स्मृति हाई स्कूल ढेकहा, गवर्मेंट मार्तण्ड स्कूल क्रमांक दो, बीएनपी मेमोरियल स्कूल जेल रोड, गवर्मेंट हायर सेकण्डरी स्कूल गुढ़ चौराहा तथा सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल धोबिया टंकी को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *