MPPSC Exam 2024: MPPSC के परीक्षार्थी ध्यान दें! दरअसल, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा-2019 के परिणाम घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.
60 पदों पर मांगे आवेदन
राज्यसेवा-2024 में 60 पद घोषित किए गए हैं. बता दें कि पिछले दो दशक में ये सबसे कम पद पर आवेदन मांगे गए हैं. पिछले राज्यसेवा-2023 में सवा चार सौ से ज्यादा पद पर आवेदन मांगे गए थे, जबकि इस बार सिर्फ 60 पद हैं. जिसमें से राज्य वनसेवा-2024 में सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं. बता दें कि राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 22, वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10, जनपद सीईओ के 7, नगर पालिक अधिकारी (द्वितीय श्रेणी) का 1, नगर पालिक अधिकारी (तृतीय श्रेणी) के 4 और आबकारी उपनिरीक्षक का 1 पद की घोषणा की गई है. दरअसल, पीएससी ने यह भी घोषणा कर दी है कि प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकते हैं.
राज्यसेवा-2023 में सवा चार सौ से ज्यादा पद पर आवेदन मांगे गए थे, वहीं इस बार सिर्फ 60 पद हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार कॉम्प्टीशन काफी बढ़ने वाला है.
यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/how-to-apply-for-up-police-recruitment-2/
MPPSC-2019 का 13 प्रतिशत रिजल्ट होल्ड पर
बता दें कि MPPSC-2019 परीक्षा के परिणाम भी हाल ही में जारी किए गए हैं. जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है. वहीं, MPPSC-2019 का 87 प्रतिशत रिजल्ट की घोषणा की गई है, जबकि 13 प्रतिशत को अभी भी होल्ड पर रखा गया है. इसका कारण ओबीसी आरक्षण है. जिसमें कोर्ट के फैसले के बाद शेष 13 प्रतिशत के परिणाम जारी किए जाएंगे।